अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बड़ी बेटी मालिया ओबामा को सिगरेट पीते देखा गया. यह भी संदेह जताया जा रहा है कि सिगरेट में गांजा भरा हुआ था. 18 साल की मालिया शिकागो में लोल्लापलूजा म्यूजिक फेस्टिवल में देखी गई थीं, जहां रडार ऑनलाइन ने 9 सेकेंड का वीडियो जारी किया है. इसी वीडियो में मालिया को सिगरेट पीते देखा गया.
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
रडार ऑनलाइन का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस वीडियो को लोगों के मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. 'द टेलीग्राफ' की खबर के मुताबिक, वेबसाइट ने एक प्रत्यक्षदर्शी का हवाला देते हुए कहा कि मालिया जहां खड़ी थीं, वहां हवा में गांजा की गंध महसूस की गई.
इलिनॉय राज्य में गांजा वैध है और लोग 10 ग्राम तक इसका उपयोग कर सकते हैं. मालिया एक साल के अंतराल के बाद अगले साल सर्दियों में हावर्ड जाने वाली हैं. डेमोक्रेटिक सम्मेलन में उनकी मां मिशेल ओबामा ने अपनी दोनों बेटियों के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों सामान्य जीवन जीना चाहती हैं.
साशा की तस्वीरें भी हुई वायरल
कुछ दिन पहले ही ओबामा की 15 वर्षीय छोटी बेटी साशा ने इस साल गर्मियों में मार्था विनेयार्ड स्थित एक मछली रेस्तरां में नौकरी शुरू की है. जहां वह कुछ घंटों के लिए जाती हैं. रेस्तरां में काम करते हुए साशा की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं.