scorecardresearch
 

बराक ओबामा की बेटी मालिया सिगरेट पीते पकड़ी गई, वीड‍ियो वायरल

रडार ऑनलाइन का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस वीडियो को लोगों के मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. 'द टेलीग्राफ' की खबर के मुताबिक, वेबसाइट ने एक प्रत्यक्षदर्शी का हवाला देते हुए कहा कि मालिया जहां खड़ी थीं, वहां हवा में गांजा की गंध महसूस की गई.

Advertisement
X
फोटो: टेलीग्राफ यूके
फोटो: टेलीग्राफ यूके

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बड़ी बेटी मालिया ओबामा को सिगरेट पीते देखा गया. यह भी संदेह जताया जा रहा है कि सिगरेट में गांजा भरा हुआ था. 18 साल की मालिया शिकागो में लोल्लापलूजा म्यूजिक फेस्टिवल में देखी गई थीं, जहां रडार ऑनलाइन ने 9 सेकेंड का वीडियो जारी किया है. इसी वीडियो में मालिया को सिगरेट पीते देखा गया.

इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
रडार ऑनलाइन का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस वीडियो को लोगों के मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. 'द टेलीग्राफ' की खबर के मुताबिक, वेबसाइट ने एक प्रत्यक्षदर्शी का हवाला देते हुए कहा कि मालिया जहां खड़ी थीं, वहां हवा में गांजा की गंध महसूस की गई.

इलिनॉय राज्य में गांजा वैध है और लोग 10 ग्राम तक इसका उपयोग कर सकते हैं. मालिया एक साल के अंतराल के बाद अगले साल सर्दियों में हावर्ड जाने वाली हैं. डेमोक्रेटिक सम्मेलन में उनकी मां मिशेल ओबामा ने अपनी दोनों बेटियों के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों सामान्य जीवन जीना चाहती हैं.

Advertisement

साशा की तस्वीरें भी हुई वायरल
कुछ दिन पहले ही ओबामा की 15 वर्षीय छोटी बेटी साशा ने इस साल गर्मियों में मार्था विनेयार्ड स्थित एक मछली रेस्तरां में नौकरी शुरू की है. जहां वह कुछ घंटों के लिए जाती हैं. रेस्तरां में काम करते हुए साशा की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं.

Advertisement
Advertisement