न्यू मेक्सिको में एक व्यक्ति को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वो एक महिला के घर में घुस आया. चौंकाने वाली बात ये थी कि जैकब सेगुरा नाम का ये व्यक्ति फीमेल स्विमसूट पहने हुए था.
महिला ने बताया कि जब वो सुबह सोकर उठी तो जैकब उसके बेडरूम के दरवाजे पर स्विमसूट और रोब पहनकर खड़ा हुआ था. जब महिला ने उससे पूछा कि वो वहां क्या कर रहा है तो उसने कहा, 'मैं तुम्हारा गार्जियन एंजल हूं.'
ये देखकर महिला एकदम चौंक गई और उसने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जैकब को गिरफ्तार कर लिया. जैकब बच्चों के शोषण के मामले में वांटेड है.