scorecardresearch
 

शेर के बाड़े में चला गया शख्स, फिर जो हुआ वो दिल दहला देगा

घाना की राजधानी अकरा के चिड़ियाघर में शेर ने एक शख्स पर जानलेवा अटैक कर दिया, जिस वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घाना पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. मृतक शख्स की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

अफ्रीकी देश घाना के एक चिड़ियाघर में उस समय दिल दहलाने वाला हादसा हो गया, जब वहां बाड़े में कैद शेर ने उसके पास आए एक शख्स पर हमला कर दिया. शेर के घातक अटैक में शख्स बुरी तरह घायल हो गया और कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई. चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि की गई है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मृतक बाड़े के तार कूदकर शेर के पास क्यों गया था. 

Advertisement

घाना की राजधानी अकरा के चिड़ियाघर में यह हादसा हुआ है. चिड़ियाघर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 28 अगस्त करीब दोपहर 12 बजे जू अधिकारियों ने देखा कि एक मध्य उम्र का शख्स सिक्योरिटी फेंसिंग फांदकर शेरों के बाड़े में अवैध तरीके से घुस गया. जहां उसे देखते ही एक शेर ने तेजी के साथ अटैक कर दिया.

शेर के हमले में बुरी तरह हुआ था घायल
जू की ओर से बयान में बताया गया कि शेर के हमले के बाद वह शख्स बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद जू प्रशासन की ओर से बड़ी मुश्किल से शेरों को शांत करके एक सुरक्षित जगह ले जाया गया और घायल शख्स को बाड़े से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी गई. उस समय तक घायल शख्स की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने उसके शव को मोर्चरी पहुंचा दिया. 

Advertisement

चिड़ियाघर की ओर से अपने बयान में आगे कहा गया कि हम बताना चाहते हैं कि शेर, शेरनी और दो शावक जू में ही पूरी तरह सुरक्षित हैं. जू की ओर से कहा गया कि आम लोगों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि कोई भी शेर अकरा जू से नहीं भागा है. सभी शेर यही पर मौजूद हैं.

घटना के बाद फॉरेस्ट्री कमीशन के चीफ एग्जीक्यूटिव और डिप्टी मिनिस्टर ऑफ लैंड्स एंड नेचुरल रिसोर्स ने चिड़ियाघर का दौरा किया और सभी चीजों की जानकारी ली.

घटना की जांच में जुटी घाना पुलिस
चिड़ियाघर में शेर के हमले में मारे गए शख्स को लेकर घाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामले में जांच की शुरुआत कर दी है. पुलिस ने कहा कि 28 अगस्त को चिड़ियाघर में मृत मिले शव की अभी तक पहचान नहीं की गई है. 

पुलिस ने बताया कि मौके पर सभी जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया है. इस मामले में पुलिस चिड़ियाघर प्रशासन और फॉरेस्ट्री कमीशन के साथ मिलकर इस पूरे घटना की जानकारी ले रही है. 

क्या शावक चुराने गया था शख्स ?
एक मीडिया रिपोर्ट में चर्चा ऐसी भी है कि वह शख्स शेर के बच्चे को चुराने के लिए ही बाड़े में गया था. माय जॉय ऑनलाइन वेबसाइट के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि मृतक शख्स ने शावक चुराने के लिए बाड़े को पार किया था. हालांकि, किस वजह से शख्स शेर के बाड़े में घुसा था. इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.

Advertisement

Viral Reels: लेटी हुई महिला के ऊपर चढ़ा सांप, फिर... देखें वीडियो

Advertisement
Advertisement