scorecardresearch
 

US: भारतीय मूल के नागरिक ने पत्नी और दो बेटियों की हत्या के बाद सुसाइड किया

ब्रिटेन में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो जुड़वां नाबालिग बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली. शवों के पोस्टमार्टम से इस बात की पुष्टि हुई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

ब्रिटेन में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो जुड़वां नाबालिग बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली. शवों के पोस्टमार्टम से इस बात की पुष्टि हुई है.

Advertisement

स्कॉटलैंड यार्ड ने मूलत: केरल के रहने वाले परिवार के चार सदस्यों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की है. परिवार के मुखिया पुल्लारकट्टील कुंजुनी रेतिशकुमार (44) के पास ब्रिटेन की नागरिकता थी. वह पिछले आठ सालों से लंदन में रह रहे थे. मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बयान जारी कर कहा, ‘शिघी कोटुवाला (37) और उनकी दो नाबालिग बेटियों निया रेतिशकुमार और नेहा रेतिशकुमार की मौत का कारण गला घोंटना है.

पुल्लारकट्टील कुंजुनी रेतिशकुमार (44) को वेल्थमस्टो के फॉरेस्ट रोड पर एक जलाशय के पास स्थित इलाके में लटकता पाया गया था. उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाने के कारण मौत होने की पुष्टि हुई है.’ इसमें बताया गया है, ‘मरने वाले एक ही परिवार के थे. इसमें मां-बाप, और दो बेटियां थीं, फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.’

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement