scorecardresearch
 

10 दिन में चार बार किया स्पर्म डोनेट, हुई मौत

दान के चक्कर में भी जान जा सकती है. चीन के एक स्पर्म डोनर ने 10 दिन में ही चार बार स्पर्म बैंक को स्पर्म डोनेट किया. इतनी मेहनत झेंग गैंग नाम के इस शक्स के लिए भारी पड़ी और उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
भारत मेें भी बढ़ रहा है स्पर्म डोनेशन का चलन
भारत मेें भी बढ़ रहा है स्पर्म डोनेशन का चलन

दान के चक्कर में भी जान जा सकती है. चीन के एक स्पर्म डोनर ने 10 दिन में ही चार बार स्पर्म बैंक को स्पर्म डोनेट किया. इतनी मेहनत झेंग गैंग नाम के इस शक्स के लिए भारी पड़ी और उसकी मौत हो गई. वुहान यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले झेंग जब दो घंटे तक हॉस्टल के कमरे से बाहर नही आए तो यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दरवाजा तोड़ा. कमरे के अंदर झेंग बेहोश पड़े थे. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. मैराथन मास्टरबेटर झेंग एक स्पर्म बैंक के नियमित डोनर थे. वो अपने दोस्तो को भी स्पर्म डोनेट करने के लिए प्रेरित किया करते थे.

Advertisement

इस दुखद घटना के बाद झेंग के परिवार ने स्पर्म बैंक पर मुकदमा दर्ज करा दिया. झेंग के परिवार ने बैंक पर आरोप लगाया कि उनके बेटे से जबरन कांट्रेक्ट साइन कराया गया और नियमित तौर पर स्पर्म लिया गया. झेंग के परिवार ने बैंक से 648,545 डॉलर का हर्जाना भी मांगा. हालांकि कोर्ट ने परिवार के दावे को खारिज करते हुए कहा कि झेंग इतने परिपक्व थे कि वो अपना निर्णय कर सकें. मैराथन मास्टरबेटर बनने का निर्णय भी उनका अपना था.

Advertisement
Advertisement