scorecardresearch
 

दर्जनों महिलाओं संग घर में वाइल्ड पार्टी! करोड़पति ने सुनाई पर्दे के पीछे की कहानी

ये शख्स अपनी पत्नी और दर्जनों महिलाओं के साथ घर में पार्टियां करता है. करोड़पति शख्स ने अपनी इन पार्टियों के पीछे का कारण बताया है जो अक्सर विवादों में बनी रहती हैं. उसकी पार्टियों को अय्याशी का अड्डा भी कहा जाता है. और महिलाओं के प्रति सम्मान नहीं करने की वजह से भी उनकी आलोचना होती है.

Advertisement
X
22 साल से आलीशान पार्टी कर रहा शख्स (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
22 साल से आलीशान पार्टी कर रहा शख्स (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

करोड़पति ट्रैवर्स बेयोन अपनी पार्टियों के चलते पूरी दुनिया में मशहूर रहे हैं. उनकी उम्र बेशक 50 साल है लेकिन वह प्लेबॉय के नाम से जाने जाते हैं. ट्रैवर्स लंबे वक्त से दर्जनों महिलाओं संग पार्टी करते आ रहे हैं. इसी वजह से वह विवादों में भी रहते हैं. उनके घर का नाम कैंडी शॉप मैन्शन है जहां पार्टियों का आयोजन होता है. ट्रैवर्स ने खुद अपने घर के बंद दरवाजों के पीछे की कहानी भी बताई है. वह पेशे से तंबाकू व्यापारी हैं और कैंडीमैन के नाम से भी जाने जाते हैं. उनका कहना है, 'सभी पार्टियां वाइल्ड होती हैं. लोग मेरी पार्टियों को वास्तविकता से अलग और खुद को अभिव्यक्त करने के अवसर के तौर पर देखते हैं.'

Advertisement

वे कहते हैं- 'कैंडी शॉप मैन्शन दुनिया की सबसे अच्छी हाउस पार्टी आयोजित करता है, यहां का वातावरण ऐसा है कि लोगों को वाइल्ड टाइम मिल पाता है. हम हमेशा ही अगली पार्टी की योजना बनाते हैं. जब योजना तैयार हो जाती है, तो सोशल मीडिया पर तारीखें जारी करते हैं.' 

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, कैंडी शॉप मेंशन में होने वाली सालाना पार्टियों की काफी आलोचना भी की जाती है. यहां रहने वाली महिलाओं का काम उन मेहमानों का मनोरंजन करना होता है, जो उनका चुनाव करते हैं. उन्हें मेहमानों के लिए शरीर को फलों से सजाना पड़ता है. इन पार्टियों में अंतरराष्ट्रीय डीजे, प्रोफेशनल कलाकारों के परफॉर्मेंस और आतिशबाजी भी देखी जाती है. यहां कुछ खास लोगों के लिए एक अलग वीआईपी एरिया भी है. 

क्या है पर्दे के पीछे की कहानी?

Advertisement

ट्रैवर्स का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में लगाए गए लॉकडाउन और पाबंदियों के बाद से उनकी पार्टियां और अधिक वाइल्ड हो गई हैं. उनका कहना है कि लोगों के वाइल्ड साइड को दोबारा वापस लाना उनका काम है. वह कहते हैं, 'जब लोग दुनियाभर में कैद थे, सामाजिक नहीं हो सकते थे, अपने परिवारों से अलग रहते थे, स्कूल नहीं जा पा रहे थे और काम पर नहीं जा सकते थे, इससे वो काफी प्रभावित हुए हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'पार्टी का मिशन लोगों पर सकारात्मक प्रभाव डालना है, मेहमानों को अपने जीवन का सबसे अच्छा अनुभव देना है. हमने अतीत में 1500 मेहमानों और मुफ्त शराब के साथ पार्टियां आयोजित की हैं और कोई लड़ाई नहीं हुई और कुछ भी नहीं टूटा.'

ट्रैवर्स का कहना है कि उनकी पार्टियों में दो से तीन गुना अधिक सुरक्षा होती है. उनकी पत्नी ताएशा भी इन पार्टियों का हिस्सा रहती हैं. वह पॉलीएमरी रिलेशनशिप में हैं, यानी दो से अधिक लोगों के साथ रिलेशनशिप में. अभी ये दोनों पति-पत्नी नई गर्लफ्रेंड्स की तलाश कर रहे हैं. पहले निशा डाउन्स नाम की लड़की दोनों की गर्लफ्रेंड थी, जिससे इन्होंने रिश्ता खत्म कर लिया.

गर्लफ्रेंड के साथ पति कर रहा था शॉपिंग, फिर

Advertisement
Advertisement