scorecardresearch
 

चीन में खुद बाघों का शिकार बनने के लिए कूद पड़ा आदमी

बाघ के सामने खाना डालते हुए तो आपने बहुत लोगों को देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी आदमी को खुद खाना बनकर उनके सामने कूदते हुए देखा है आपने? चौंकिए मत! ऐसा ही कुछ चीन के एक चिड़ियाघर में देखने को मिला जब डिप्रेशन से जूझ रहा एक आदमी बाघों के बाड़े में कूद गया.

Advertisement
X
बाघों के सामने कूद पड़ा आदमी
बाघों के सामने कूद पड़ा आदमी

बाघ के सामने खाना डालते हुए तो आपने बहुत लोगों को देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी आदमी को खुद खाना बनकर उनके सामने कूदते हुए देखा है आपने? चौंकिए मत! ऐसा ही कुछ चीन के एक चिड़ियाघर में देखने को मिला जब डिप्रेशन से जूझ रहा एक आदमी बाघों के बाड़े में कूद गया.

Advertisement

चिड़ियाघर में घूमने आए लोग ये देखकर हैरान रह गए जब डिप्रेशन से परेशान यांग जिन्हाई (27) बाघों के बाड़े में कूद गया. बीते रविवार को जिन्हाई सिचुआन प्रदेश में छेंगदु चिड़ियाघर के बाघों के बाड़े में घुसने के लिए दीवार पर चढट गया. वह बंगाली बाघों के एक जोड़े के सामने खुद को आहार के रूप में पेश करना चाहता था.

स्थानीय मीडिया ने बताया कि यांग ने चिल्लाकर और बाघों की ओर मुंह बनाकर उन्हें चिढ़ाने और उकसाने की कोशिश की जिसके बाद नर बाघ उसकी ओर झपटा और उसे घायल कर दिया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि चिड़ियाघर की रखवाली करने वालों ने बाघ की ओर एक रसायन फेंककर उसे शांत किया और यांग को बचाया.

यांग ने ऑनलाइन लिखा कि उसे चिड़ियाघर में कैद उन बाघों को देखकर डिप्रेशन महसूस होता है जो शिकार करने और मारने की स्वाभाविक प्रवृत्ति से वंचित रखे गए हैं और इसलिए उसने खुद को उनके सामने पेश करके बलिदान देने का निर्णय लिया. यांग के परिजन ने बताया कि वह लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार है.

Advertisement
Advertisement