scorecardresearch
 

25 वर्षीय अकबर को निगल गया विशालकाय 'अजगर'

गांव के एक व्यक्ति ने कहा कि हमें जैसे ही यह आभास हुआ कि अजगर अकबर को निगल गया है तो हमने अजगर को चीरने के औजार इक्कठा शुरू कर दिया.

Advertisement
X
आदमी को निगल गया अजगर
आदमी को निगल गया अजगर

Advertisement

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अजगर के पेट से 25 वर्षीय व्यक्ति की लाश निकली है. यह देखकर हर कोई हैरान है. यह घटना इंडोनेशिया के पश्चिम सुलावेसी द्वीप के एक गांव की है. इस अजगर की लंबाई लगभग 20 फीट की थी.

25 वर्षीय अकबर सालेबिरो हमेशा की तरह अपने खेत में फसल को देखने जा रहा था, लेकिन घर वापिस नहीं लौट पाया. जब घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की तो उन्हें जंगल में एक मृत अजगर मिला. जिसका पेट फूला हुआ था, जब लोगों ने अजगर को चीर कर देखा तो उसमें अकबर की लाश मिली.

गांव के एक व्यक्ति ने कहा कि हमें जैसे ही यह आभास हुआ कि अजगर अकबर को निगल गया है तो हमने अजगर को चीरने के औजार इक्कठा शुरू कर दिया. इस प्रकार के अजगर इंडोनेशिया और फिलिपिंस में पाये जाते हैं, इनकी औसतन लंबाई 20 फीट तक होती है. इससे पहले भी 2013 में बाली में एक अजगर ने गार्ड को निगल लिया था.

बड़े शिकार करते हैं ऐसे अजगर
रिसर्च के अनुसार यह रेटिकुलेटेड जाति का अजगर है. इस प्रकार के अजगर अधिकतर रूप से बड़े शिकारों को खाते हैं. इनका मुख्य भोजन जंगली सूअर औ कुत्तें माने जाते हैं. कहा जाता है कि इस प्रकार के अजगर इंसानी बस्तियों में जाने से घबराते हैं.

Advertisement

इस आकार से अजगर बड़े शिकारों को निशाना बनाते हैं.ये जंगली सूअर और कुत्तों को शिकार बनाते हैं. हालांकि ये इंसानों की बस्तियों में जाने से बचते हैं. ये पाम ऑयल के बगानों को शिकार के लिहाज से अच्छा समझते हैं. यहां जंगली सूअर और कुत्ते मिलते हैं.

Advertisement
Advertisement