scorecardresearch
 

शख्स ने महिला की हत्या कर निकाला दिल, पकाकर परिवार को परोसा, फिर उनकी भी कर दी हत्या

अमेरिका में एक शख्स ने जघन्य अपराध को अंजाम दिया है. जेल से रिहा होने के कुछ हफ्ते बाद ही उसने एक महिला की हत्या कर उसका दिल निकाला और फिर उसे पकाकर अपने परिवार को खाने के लिए दे दिया. इसके बाद शख्स ने उनकी भी हत्या कर दी. इस मामले में उसे पांच बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

Advertisement
X
अमेरिका में शख्स ने जघन्य अपराध को अंजाम दिया है (Photo- Twitter)
अमेरिका में शख्स ने जघन्य अपराध को अंजाम दिया है (Photo- Twitter)

अमेरिका में एक शख्स ने ऐसे अपराध को अंजाम दिया जिसके बारे में सुनकर ही रुह कांप जाएगी. शख्स ने पहले तो एक महिला की हत्या की. इसके बाद उसके दिल को शरीर से काटकर निकाल दिया. मृत महिला के दिल को उसने अपने परिवार को खिलाने की कोशिश की और फिर उनकी भी हत्या कर दी. मरने वालों में चार साल की एक बच्ची भी शामिल थी. इस जघन्य अपराध के मामले में शख्स को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

Advertisement

द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के ओक्लाहोमा राज्य में शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया था. 44 वर्षीय लॉरेंस पॉल एंडरसन एक अपराधी है जिसे पहले भी जेल की सजा हो चुकी है. साल 2021 में वो ओक्लाहोमा के गवर्नर और जेल पैरोल बोर्ड की गलती से जेल से छूट गया था.

जेल से रिहा होने के कुछ हफ्तों बाद ही उसने एंड्रिया ब्लेंकशिप नामक एक महिला की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसने ब्लेंकशिप का दिल निकाल लिया. मृत महिला के दिल को वो अपने चाचा-चाची के घर ले गया. दिल को उसने आलू के साथ पकाया और अपने परिवार को खिलाने की कोशिश की.

एबीसी न्यूज ने बताया कि इसके बाद उसने अपने चाचा 67 वर्षीय लियोन पाई और उनकी 4 वर्षीय पोती केओस येट्स की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस दौरान एंडरसन ने अपनी चाची और परिवार के अन्य सदस्यों को भी चाकू से घायल कर दिया.

Advertisement

गलती से जेल से छूटा था एंडरसन

एंडरसन को ड्रग मामले में ओक्लाहोमा के गवर्नर केविन स्टिट ने 20 साल की सजा सुनाई थी लेकिन उसने बस तीन साल ही जेल में बिताए. राज्य ने जब बड़े पैमाने पर कम तीव्रता के अपराध वाले लोगों को एक मौका देते हुए उनकी सजा माफ की तब एंडरसन भी रिहा हो गया. बाद में एक जांच में पाया गया कि एंडरसन को गलती से जेल से रिहा कर दिया.

अब एंडरसन को हत्या, मारपीट और अंग निकालने का दोषी ठहराए जाने के बाद लगातार पांच आजीवन कारावास की सजा मिली है. हमले में घायल एंडरसन की चाची और परिवार के अन्य पीड़ितों ने एंडरसन को जेल से छोड़ने के लिए ओक्लाहोमा के गवर्नर और जेल पैरोल बोर्ड के खिलाफ मामला दायर किया है. 

Advertisement
Advertisement