अगर आप भी फेसबुक पर लोगों को 'पोक' करते हैं, तो सावधान हो जाइए. ब्रिटेन में एक शख्स ने गर्लफ्रेंड को फेसबुक पर 'पोक' किए जाने पर अपने ही दोस्त को मार डाला.
स्कॉट हेमफ्रे ने अपने दोस्त रिचर्ड रोवेटो के मुंह पर इतनी जोर से घूंसा मारा कि रिचर्ड की मौत हो गई. घटना के वक्त दोनों कैब से घर लौट रहे थे. हमफ्रे पर आरोप है कि चलती कैब में उसने रिवेटो को मारा, जिससे वो सर के बल गाड़ी से नीचे गिर गया.
कैब ड्राइवर के मुताबिक, 'हेमफ्रे रोवेटो को फेसबुक पर अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने को लेकर डांट रहा था, जबकि रोवेटो ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उसे महिला से हेमफ्रे के रिश्तों के बारे में नहीं पता था.' पुलिस ने हेमफ्रे को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट से हेमफ्रे को 4 साल 4 महीने की सजा मिली है.