scorecardresearch
 

अपनी पत्नी, बहू, समधी-समधन और सास-ससुर को मारी गोली, फिर की खुदकुशी

सर्बिया के एक परिवार के लिए शादी मौत का मनहूस समय लेकर आई. अपनी बेटे की शादी के एक दिन बाद एक शख्स ने अपने पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली.

Advertisement
X
Belgrade
Belgrade

सर्बिया के एक परिवार के लिए शादी मौत का मनहूस समय लेकर आई. अपनी बेटे की शादी के एक दिन बाद एक शख्स ने अपने पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली.

Advertisement

55 साल के रेड सेफर ने रविवार को उसने अपनी नई नवेली बहू, अपनी पत्नी, समधी-समधन और सास-ससुर का गोली मारकर कत्ल कर दिया और फिर अपनी हंटिंग राइफल से खुद को भी गोली मार ली.

स्टेट न्यूज एजेंसी तानजुग के मुताबिक, 'खराब पारिवारिक संबंध इस ट्रेजेडी का कारण बने. यह घटना कनिजा के पास मोर्टोनोस गांव में रविवार सुबह 10 बजे हुई. इसमें कुल मिलाकर सात लोगों की जान चली गई. '

जिस गांव में घटना हुई वह सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड से 185 किलोमीटर दूर है. पुलिस की जांच जारी है. एजेंसी के मुताबिक रेड सेफर के पास लाइसेंसी हंटिंग राइफल थी, जिसका उसने हत्या और फिर खुदकुशी के लिए इस्तेमाल किया.

Advertisement
Advertisement