सर्बिया के एक परिवार के लिए शादी मौत का मनहूस समय लेकर आई. अपनी बेटे की शादी के एक दिन बाद एक शख्स ने अपने पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली.
55 साल के रेड सेफर ने रविवार को उसने अपनी नई नवेली बहू, अपनी पत्नी, समधी-समधन और सास-ससुर का गोली मारकर कत्ल कर दिया और फिर अपनी हंटिंग राइफल से खुद को भी गोली मार ली.
स्टेट न्यूज एजेंसी तानजुग के मुताबिक, 'खराब पारिवारिक संबंध इस ट्रेजेडी का कारण बने. यह घटना कनिजा के पास मोर्टोनोस गांव में रविवार सुबह 10 बजे हुई. इसमें कुल मिलाकर सात लोगों की जान चली गई. '
जिस गांव में घटना हुई वह सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड से 185 किलोमीटर दूर है. पुलिस की जांच जारी है. एजेंसी के मुताबिक रेड सेफर के पास लाइसेंसी हंटिंग राइफल थी, जिसका उसने हत्या और फिर खुदकुशी के लिए इस्तेमाल किया.