scorecardresearch
 

बीवी पीटती थी तो उसे मारकर Facebook पर डाल दी फोटो, लिखा ‘रेस्ट इन पीस जेनिफर'

एक अभिनेता व ‘हाउ आई सेव्ड समवन्स लाइफ’ और ‘मैरिज एंड फैमिली प्रॉब्लम्स थ्रू कम्युनिकेशन’ जैसी किताबें लिखने वाले एक शख्‍स ने अपनी पत्‍नी का कत्‍ल कर दिया. यही नहीं उसने शव की तस्‍वीर फेसबुक पर डालकर अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया.

Advertisement
X
जेनिफर और उसका पति
जेनिफर और उसका पति

अमेरिका में एक अभिनेता व लेखक ने अपनी बीवी की हत्या कर शव की तस्वीर फेसबुक पर डाल दी. खास बात यह है कि आरोपी परेशान और तनावग्रस्त लोगों की मदद करने वाली प्रेरक किताबें लिख चुका है. उसकी दो किताबें हैं, ‘हाउ आई सेव्ड समवन्स लाइफ’ और ‘मैरिज एंड फैमिली प्रॉब्लम्स थ्रू कम्युनिकेशन’.

Advertisement

31 वर्षीय अमेरिकी ने कथित रूप से अपनी पत्नी जेनिफर की गोली मारकर हत्या कर दी. पत्‍नी को मौत के घाट उतारने के बाद पति यहीं नहीं रुका, इसके बाद उसने फेसबुक पर शव की रौंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें डालकर अपना अपराध भी कबूल कर लिया. फेसबुक पर तस्वीर के साथ उसने लिखा, 'रेस्ट इन पीस जेनिफर.' बाद में उसने पुलिस के पास जाकर आत्मसमर्पण कर दिया.

आरोपी मियामी में रहता है और उसका नाम है डेरेके मेदिना. उसने अपनी पत्नी की जो तस्वीर फेसबुक पर डाली है, उसमें वह रसोईघर में पड़ी हुई है और उसके बाजू तथा चेहरे पर खून लगा है. गुरुवार की इस घटना के संबंध में मेदिना ने अपने गुनाह को यह कहते हुए सही ठहराया है कि उसकी पत्‍नी उसे पीटती थी. द मियामी न्यू टाइम्स ने यह रिपोर्ट दी है.

Advertisement

उसने लिखा है, ‘मैं अपनी पत्‍नी की हत्या के लिए जेल जाउंगा या मौत की सजा पाउंगा. फेसबुक के सभी दोस्तों को प्यार. मुझे आप सभी की याद आएगी और आप मुझे खबरों में देखेंगे. मेरी पत्‍नी मेरी पिटाई करती थी और मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता था. इसलिए मैंने यह किया. उम्मीद है कि आप इसे समझेंगे.’ पुलिस ने बताया, मेदिना ने इसके बाद खुद कैमरे के समक्ष कहा कि उसने एक घरेलू विवाद के दौरान जेनिफर को गोली मारी.

पुलिस अधिकारी इसके बाद दक्षिणी मियामी स्थित उसके घर गए और वहां से महिला का शव और एक दस वर्षीय बच्ची को बरामद किया जो सुरक्षित थी. मेदिना पेशे से एक अभिनेता है और उसने परेशानियों से घिरे लोगों की खुद से मदद करने में सहायता करने के लिए कई पुस्तकें भी लिखी हैं जिनमें ‘हाउ आई सेव्ड समवन्स लाइफ’ और ‘मैरिज एंड फैमिली प्रॉब्लम्स थ्रू कम्युनिकेशन’ आदि शामिल हैं.

मेदिना के पिता ने बताया कि उनका बेटा उनके पास आया था और अपनी पत्‍नी की हत्या करने की बात कुबूल की थी, क्योंकि उसकी पत्‍नी कथित रूप से उसे चाकू दिखाकर धमका रही थी. उसके पिता उसे पुलिस स्टेशन ले गए और वहां उसने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया. उन्होंने बताया कि जिस दस साल की बच्ची को अपार्टमेंट से बचाया गया वह जेनिफर की उसके पिछले पति से पैदा हुई बेटी थी.

Advertisement
Advertisement