scorecardresearch
 

शख्स ने मांगी इच्छामृत्यु, तुरंत लोगों ने दिए 50 लाख!

कई तरह की बीमारियों और पैसे की कमी से जूझ रहे एक शख्‍स ने इच्‍छामृत्‍यु की मांग कर दी. शख्‍स का कहना था कि वह जिंदा नहीं रहना चाहता है. लेकिन फिर लोग इस शख्‍स की मदद के लिए आगे आए और उसके लिए ऑनलाइन करीब 50 लाख रुपए इकट्ठे कर लिए. शख्‍स लोगों का जज्‍बा देखकर भावुक हो गया.

Advertisement
X
आमिर फरसौद ने की थी इच्‍छामृत्‍यु की मांग (Credit: YouTube)
आमिर फरसौद ने की थी इच्‍छामृत्‍यु की मांग (Credit: YouTube)

एक शख्‍स का कुछ साल पहले एक्‍सीडेंट हो गया, इसके बाद वह कई तरह की बीमारियों से ग्रस्‍त हो गया. उसके खाने-पीने के भी लाले पड़ गए. शख्‍स ने तंग आकर इच्‍छामृत्‍यु की मांग कर दी. कनाडा के इस शख्‍स के लिए अब लोगों ने लाखों रुपए जुटा लिए हैं. 

Advertisement

54 साल के आमिर फरसौद कनाडा के सेंट कैथरींस में रहते हैं. आमिर ने हाल में इच्‍छामृत्‍यु यानी 'मेडिकल असिस्‍टेंस इन डाइंग' (MAiD) के लिए आवेदन किया था. आमिर का कुछ साल पहले एक्‍सीडेंट हो गया था, इसके बाद वह डिस्‍क डिस्‍ऑर्डर, स्‍पाइनल स्‍टेनोसिस, स्पोंडिलोसिस, पल्‍मनरी डिजीज जैसी कई बीमारियों से ग्रस्‍त हो गए थे. 

एक्‍सीडेंट के बाद आमिर को कई तरह की डिसेबिलिटी भी हो गई थी और वह लंबे वक्त तक दर्द से पीड़ित रहे. आमिर ने कहा कि कई दिन ऐसे रहे, जब वह बेड से नहीं उठ पाते थे जिस बिल्डिंग में वह रहते थे वह भी बिक गई. ऐसे में उनके पास रहने के लिए भी कोई जगह नहीं बची थी. 

आर्थिक और शारीरिक तौर पर खुद को घिरा देख आमिर फरसौद ने इच्‍छामृत्‍यृ के लिए आवेदन किया. संकट के दौर में घिरे आमिर के लिए उम्‍मीद की किरण बनकर एफी सी नाम की महिला आईं. एफी ने आमिर के लिए GoFundMe वेबसाइट पर क्राउडफंडिग शुरू की. 

Advertisement

ए‍फी ने वेबसाइट पर पोस्‍ट लिखा जो लोग इस पोस्‍ट को पढ़ रहे हैं वे ध्‍यान दें कि मैं इस शख्‍स के लिए उतना पैसा जुटाना चाहती हूं कि वह अगले सात साल तक किराया दे सके और खाना खा सके. एफी ने पोस्‍ट में यह भी लिखा कि वह चाहती हैं मानवता की जीत हो. एफी ने इस कैंपेन को Choose 2 Live नाम दिया. इस पोस्‍ट पर 1200 लोग करीब 50 लाख रुपए डोनेट कर चुके हैं. 

इस कैंपेन के बाद ही आमिर फरसौद इच्‍छामृत्‍यु वाली एप्‍लीकेशन वापस लेने की सोच रहे हैं. आमिर ओटावा सिटी न्‍यूज से बात करते हुए वे भावुक नजर आए. उन्‍होंने कहा पहले तो लग रहा था कि वह दिसंबर तक इस दुनिया में नहीं होंगे. आमिर ने कहा उन्‍होंने कभी भी यह नहीं सोचा था कि लोग इस तरह की मानवता प्रदर्शित करेंगे. 

 

 

Advertisement
Advertisement