एक शख्स का कुछ साल पहले एक्सीडेंट हो गया, इसके बाद वह कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त हो गया. उसके खाने-पीने के भी लाले पड़ गए. शख्स ने तंग आकर इच्छामृत्यु की मांग कर दी. कनाडा के इस शख्स के लिए अब लोगों ने लाखों रुपए जुटा लिए हैं.
54 साल के आमिर फरसौद कनाडा के सेंट कैथरींस में रहते हैं. आमिर ने हाल में इच्छामृत्यु यानी 'मेडिकल असिस्टेंस इन डाइंग' (MAiD) के लिए आवेदन किया था. आमिर का कुछ साल पहले एक्सीडेंट हो गया था, इसके बाद वह डिस्क डिस्ऑर्डर, स्पाइनल स्टेनोसिस, स्पोंडिलोसिस, पल्मनरी डिजीज जैसी कई बीमारियों से ग्रस्त हो गए थे.
एक्सीडेंट के बाद आमिर को कई तरह की डिसेबिलिटी भी हो गई थी और वह लंबे वक्त तक दर्द से पीड़ित रहे. आमिर ने कहा कि कई दिन ऐसे रहे, जब वह बेड से नहीं उठ पाते थे जिस बिल्डिंग में वह रहते थे वह भी बिक गई. ऐसे में उनके पास रहने के लिए भी कोई जगह नहीं बची थी.
आर्थिक और शारीरिक तौर पर खुद को घिरा देख आमिर फरसौद ने इच्छामृत्यृ के लिए आवेदन किया. संकट के दौर में घिरे आमिर के लिए उम्मीद की किरण बनकर एफी सी नाम की महिला आईं. एफी ने आमिर के लिए GoFundMe वेबसाइट पर क्राउडफंडिग शुरू की.
एफी ने वेबसाइट पर पोस्ट लिखा जो लोग इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं वे ध्यान दें कि मैं इस शख्स के लिए उतना पैसा जुटाना चाहती हूं कि वह अगले सात साल तक किराया दे सके और खाना खा सके. एफी ने पोस्ट में यह भी लिखा कि वह चाहती हैं मानवता की जीत हो. एफी ने इस कैंपेन को Choose 2 Live नाम दिया. इस पोस्ट पर 1200 लोग करीब 50 लाख रुपए डोनेट कर चुके हैं.
इस कैंपेन के बाद ही आमिर फरसौद इच्छामृत्यु वाली एप्लीकेशन वापस लेने की सोच रहे हैं. आमिर ओटावा सिटी न्यूज से बात करते हुए वे भावुक नजर आए. उन्होंने कहा पहले तो लग रहा था कि वह दिसंबर तक इस दुनिया में नहीं होंगे. आमिर ने कहा उन्होंने कभी भी यह नहीं सोचा था कि लोग इस तरह की मानवता प्रदर्शित करेंगे.