आप जब किसी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो सबसे पहले ध्यान रखते होंगे कि शैक्षिक और कार्य अनुभव की सारी जानकारी अच्छे से बताएं. अगर कंपनी आपकी सभी जानकारी के साथ तस्वीर मांगती है, तो आप वही तस्वीर भेजते होंगे जो सबसे बेहतर आई हो. लेकिन अमेरिका के डैलास शहर का ये आदमी ऐसा नहीं सोचता.
डैलास शहर के एक शख्स ने टेक्सास वर्कफोर्स सॉल्यूशन्स (TWS) में अपनी नौकरी के आवेदन पत्र के साथ अपने पेनिस की तस्वीर भेज दी. इस शख्स का ईमेल एक रेकमंडेशन लेटर के साथ TWS के स्टाफ को मिला. उस स्टाफ ने तुरंत पुलिस को बुलाया, पुलिस ने इस आदमी को ढूंढ़ निकाला और इसके खिलाफ अश्लील प्रदर्शन करने का मामला दर्ज किया.
डैलास पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने कहा, 'वह आदमी बेजरोजगार था और उसकी इसी हरकत की वजह से उसे नौकरी नहीं मिल रही होगी.'