scorecardresearch
 

व्हाइट हाउस के सामने एक शख्स ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

एलिपस पार्क ऐसा इलाका है जहां हमेशा भीड़ लगी रहती है. इस इलाके में बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं. इस घटना का वीडियो एक पत्रकार ने ट्वीट किया है जिसमें व्यक्ति आग लगने के बाद बौखलाहट के बाद भागते हुए दिख रहा है.

Advertisement
X
व्हाइट हाउस के सामने एक शख्स ने अपने शरीर में लगाई आग
व्हाइट हाउस के सामने एक शख्स ने अपने शरीर में लगाई आग

Advertisement

बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस के नजदीक एक शख्स ने खुद के शरीर में आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर में व्यक्ति ने एलिपस पार्क के पास खुद को आग लगा ली.

अमेरिका के सीक्रेट सर्विस के मुताबिक नेशनल पार्क सर्विस और यूएस पार्क पुलिस के अधिकारी व्यक्ति को आग से बचाने की कोशिश की जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. आग लगने से व्यक्ति बुरी तरह से घायल है और अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

एलिपस पार्क ऐसा इलाका है जहां हमेशा भीड़ लगी रहती है. इस इलाके में बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं. इस घटना का वीडियो एक पत्रकार ने ट्वीट किया है जिसमें व्यक्ति आग लगने के बाद बौखलाहट के बाद भागते हुए दिख रहा है. जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को आग लगने की जानकारी मिली वे भागते हुए बचाने के लिए दौड़े. साथ ही तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया .

Advertisement
यह पहला मौका नहीं है जब किसी ने इस तरह व्हाइट हाउस के सामने आग लगाया हो. इससे पहले 12 अप्रैल को व्हील चेयर पर बैठे एक शख्स ने  व्हाइट हाउस परिसर में खुद के शरीर में आग लगा ली थी. इससे पहले भी अप्रैल में पेन्सिलवेनिया एवेन्यू के पास एक शख्स ने आग लगा दी थी. हालांकि इसमें व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था.

Advertisement
Advertisement