scorecardresearch
 

सिंगापुर: सुरक्षा सम्मेलन के अयोजन स्थल के निकट फायरिंग में एक की मौत

एशिया-प्रशांत सुरक्षा सम्मेलन के आयोजन स्थल के निकट रविवार को पुलिस गोलीबारी में एक व्यक्ति‍ की मौत हो गई है. सिंगापुर में घटना के फौरन बाद थोड़ी देर के लिए आयोजन स्थल को बंद करना पड़ा. बताया जाता है कि कार में सवार एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पुलिस चौकी से भागने की कोशिश की थी.

Advertisement
X
घटनास्थल पर जांच में जुटे पुलिसकर्मी
घटनास्थल पर जांच में जुटे पुलिसकर्मी

एशिया-प्रशांत सुरक्षा सम्मेलन के आयोजन स्थल के निकट रविवार को पुलिस गोलीबारी में एक व्यक्ति‍ की मौत हो गई है. सिंगापुर में घटना के फौरन बाद थोड़ी देर के लिए आयोजन स्थल को बंद करना पड़ा. बताया जाता है कि कार में सवार एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पुलिस चौकी से भागने की कोशिश की थी.

Advertisement

पुलिस ने कार से ड्रग्स बरामद किए हैं. जब यह घटना हुई तब उच्च स्तरीय सुरक्षा सम्मेलन में क्षेत्र के शीर्ष नेता और अधिकारी शिरकत कर रहे थे. तीन दिन तक चले शांगरी-ला संवाद का रविवार दोपहर में समापन हो गया. इस सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधि के तौर पर रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भाग लिया.

सम्मेलन स्थल शांगरी-ला होटल के निकट तड़के की इस घटना में एक व्यक्ति की पुलिस गोलीबारी में मौत हो गई, जबकि दो अन्य को हिरासत में ले लिया गया. जानकारी के मुताबिक, होटल के प्रवेश द्वार एडमोर पार्क के पास पुलिस वाहन नाका के पास तीनों को रोका गया. इसी होटल में रक्षा मंत्रियों और सैन्य बल प्रमुखों सहित अंतरराष्ट्रीय उच्च पदाधिकारी वार्षि‍क ‘शांगरी-ला वार्ता’ में चर्चा के लिए हिस्सा ले रहे थे.

Advertisement

सिंगापुर के रहने वाले थे कार सवार
पुलिस ने बताया कि तीनों सिंगापुर निवासी थे. पुलिस के अनुसार कार से किसी तरह का विस्फोटक या हथियार नहीं बरामद किया गया. गोलीबारी के बाद होटल को पूरी तरह बंद कर दिया गया. उस दौरान किसी को भी होटल में घुसने की इजाजत नहीं दी गई. इस घटना में कार के 34 वर्षीय चालक की मृत्यु हो गई, जबकि कार में सवार दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि यह घटना सुरक्षा सम्मेलन से संबंधित नहीं थी.

घटना के बाद होटल की तरफ जाने वाली सड़कों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया. सम्मेलन को स्थानीय समय के अनुसार सुबह नौ बजे फिर से शुरू कर दिया गया. एशिया प्रशांत में रक्षा और सुरक्षा पर आयोजित इस वार्षि‍क सम्मेलन की शुरुआत 29 मई को हुई थी.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement