scorecardresearch
 

पाकिस्तानः पत्नी ने इफ्तार में नहीं बनाया पसंदीदा खाना, तो उतार दिया मौत के घाट

पाकिस्तान के मानसेहरा में शुक्रवार को एक शख्स ने अपनी पत्नी को महज इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने इफ्तार पर उसका पसंदीदा खाना नहीं बनाया था. मामला तोड़घर की तहसील जुडबा में पड़ने वाले एक गांव का है.

Advertisement
X
चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या
चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या

Advertisement

पाकिस्तान के मानसेहरा में शुक्रवार को एक शख्स ने अपनी पत्नी को महज इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने इफ्तार पर उसका पसंदीदा खाना नहीं बनाया था. मामला तोड़घर की तहसील जुडबा में पड़ने वाले एक गांव का है.

घर में घुसते ही पूछा मेन्यू
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक सखी कोटली नुसरत खेल गांव में रहने वाला सखी अनवर शुक्रवार की दोपहर घर आया और अपनी पत्नी जैबून बीबी से रात के इफ्तार के मेन्यू के बारे में पूछा.

पत्नी पर चाकू से कर दिया हमला
पुलिस के सूत्रों ने बताया, 'जब जैबून ने उसे मेन्यू के बारे में बताया कि अनवर इतने गुस्से में आ गया कि उसने अपना पसंदीदा खाना न बनाने पर अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया.' जब पत्नी ने अनवर को रोकने की कोशिश की तो उसने जैबून पर चाकू से हमला कर दिया , जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई.

Advertisement

पति फरार, देवर गिरफ्तार
जैबून को तुरंत पास के अस्पताल लाया गया लेकिन काफी खून बह जाने की वजह से उसने दम तोड़ दिया. अनवर किसी तरह फरार हो गया लेकिन पुलिस उसके छोटे भाई तालिब को हत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

अक्सर पत्नी के साथ करता था मारपीट
पुलिस ने जैबून के भाई नासीर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज जकर लिया है. नासीर ने आरोप लगाया कि अनवर गुस्से वाला इंसान है और उसकी बहन के साथ अक्सर मारपीट करता था.

Advertisement
Advertisement