scorecardresearch
 

सहमति से सेक्‍स के दौरान लड़की ने गला घोंटकर की पार्टनर की हत्‍या

अमेरिका में दम घुटने से हुई एक शख्‍स की मौत के मामले 16 साल की लड़की को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि लड़की के मुताबिक 43 साल के उस शख्‍स की मौत सहमति से सेक्‍स करने के दौरान हुई.

Advertisement
X

अमेरिका में दम घुटने से हुई एक शख्‍स की मौत के मामले 16 साल की लड़की को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि लड़की के मुताबिक 43 साल के उस शख्‍स की मौत सहमति से सेक्‍स करने के दौरान हुई.

Advertisement

खबर के मुताबिक शनिवार की शाम करीब 5:45 पर पुलिस को एक घायल शख्‍स के बारे में सूचना दी गई. पुलिस जब मौका-ए-वारदात पर पहुंची तो उसे वहां एक शख्‍स की लाश मिली, जिसकी पहचान जैसन एश के रूप में की गई.

एश के शरीर पर कई सारे चोट के निशान थे और उसकी गर्दन पर रस्‍सी बंधी हुई थी. पुलिस का कहना है कि उनके अपार्टमेंट में पहुंचने से पहले ही 16 साल की लड़की वहां से भाग गई थी और उसे पड़ोस से गिरफ्तार किया गया.

लड़की की मां का कहना है कि उनकी बेटी ने उन्‍हें फोन पर बताया कि उसने एश के गले में रस्‍सी बांधकर सहमति से सेक्‍स किया और इस दौरान दम घुटने से एश की मौत हो गई. आपको बता दें कि कुछ लोग सामान्‍य सेक्‍स के बजाए हिंसा युक्‍त सेक्‍स करना पसंद करते हैं, जिसमें हाथ-पैरों को चेन से बांधना, गले में रस्‍सी बांधना वगैरह शामिल है.

Advertisement

लड़की की मां ने बताया कि वह अपनी बेटी और एश को घर में अकेला छोड़कर कहीं बाहर गई थी. लड़की का फोन आने पर वह तुरंत घर वापस आ गई और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही उसने एश को होश में लाने की भी कोशिश की.

बताया जा रहा है कि लड़की ने सेक्‍स के दौरान एश की हत्‍या करने का गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस इस मामले की और गहराई से जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement