scorecardresearch
 

फौज में कमांडो रहे युवक ने शराब पीने के दौरान लड़ने पर सौतेले पिता को उसीकी चड्ढी खींच मारा

शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने अपने सौतेले पिता को उसी की चड्ढी का इस्तेमाल कर मार डाला. युवक ने पिता की चड्ढी को पीछे से पकड़ा और उसे इतना ऊपर खींचा कि वह सिर के पार निकल गई. फिर उससे बाप के चेहरे को ढंक कर चड्ढी की इलास्टिक को गर्दन के इर्द गिर्द कस दिया. दम घुटने से आदमी मर गया.

Advertisement
X
ब्रैड डेविस, जिसने अपने पिता को चड्ढी खींच मार डाला
ब्रैड डेविस, जिसने अपने पिता को चड्ढी खींच मार डाला

शराब आदमी से जो न करवा दे कम है. कल हमने आपको बताया था कि शराब के नशे में धुत्त एक आदमी ड्रिंक्स सर्व करने वाली ट्रॉली के साथ सेक्स करने लगा . और आज खबर ये है कि शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने अपने सौतेले पिता को उसी की चड्ढी का इस्तेमाल कर मार डाला. युवक ने पिता की चड्ढी को पीछे से पकड़ा और उसे इतना ऊपर खींचा कि वह सिर के पार निकल गई. फिर उससे बाप के चेहरे को ढंक कर चड्ढी की इलास्टिक को गर्दन के इर्द गिर्द कस दिया. दम घुटने से आदमी मर गया. अंग्रेजी में इस तरह से पीछे से चड्ढी खींचने की हरकत को ‘वेजी’ कहते हैं. जब चड्ढी इतनी खींच दी जाए कि सिर भी ढंक जाए, तो उसे अटॉमिक वेजी कहते हैं. तो अमेरिका में इसे अटॉमिक वेजी के द्वारा किया गया मर्डर कहा जा रहा है.

Advertisement

बहरहाल, शब्द ज्ञान के बाद अब समझते हैं इस हरकत के दूसरे ब्यौरे. इस दुर्जन का नाम है ब्रैड डेविस. वह अमेरिकी फौज में कमांडो रह चुके हैं. उम्र है 33 साल. बीते दिन ये अपने सौतेले पिता डेनवर ली के साथ शराब पीने बैठे. पुलिस को दिए अपने बयान में ब्रैड ने बताया कि जाम लड़ाने के लिए डेनेवर ने ही मुझे बुलाया था. कुछ ही पेग के बाद कहीं बातों का पेच फंस गया और दोनों के बीच गर्मागरम बहस होने लगी. ये जल्द ही हाथापाई में तब्दील हो गई. और ऐसे में ब्रैड 58 साल की उम्र के अपने सौतेले पिता पर भारी पड़े. उन्होंने डेनेवर की चड्ढी को पीछे से पकड़ा और एक झटके में ऊपर तक खींच कर गर्दन पर कस दिया. कुछ ही सेकंड में डेनेवर की दम घुटने से मौत हो गई.

Advertisement

इस बारे में बात करते हुए काउंटी शेरिफ माइक ने वही बोला, जो हम सब सोच सकते हैं. माइक के मुताबिक मैंने ऐसा वाकया पहले कभी नहीं देखा. जब हमने डेनेवर की लाश देखी तो उनकी गर्दन के इर्द गिर्द चड्ढी की इलास्टिक यानी वेस्टबैंड कसा हुआ था. मेडिकल जांच में भी यही निकल कर आया कि पीड़ित दम घुटने और जबरदस्त दिमागी सदमे के चलते मर गया.

Advertisement
Advertisement