कनाडा के रहने वाले जॉर्ज कॉरॉनीस को जोखिम भरे रोमांचक कामों का इस कदर जुनून है कि उन्होंने एक सक्रिय ज्वालामुखी के अंदर जाकर सेल्फी ली. पिछले सप्ताह आइसलैंड और पापुआ न्यू गिनी में कई ज्वालामुखी विस्फोट हुए, लेकिन जॉर्ज भाग्यशाली रहे कि जब उन्होंने एक सक्रिय ज्वालामुखी के अंदर अपनी तस्वीर खींची, तब उसमें विस्फोट नहीं हुआ.
टीवी शो एंग्री प्लैनेट के लिए मशहूर जॉर्ज ने हाल ही में वानुवातु स्थित एंब्राइम ज्वालामुखी में उबलते हुए लावा की झील वाले मरुम कार्टर के अंदर जाकर अपनी तस्वीरें उतारीं. वानुवातु गणराज्य दरअसल दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक समुद्री द्वीप है. जॉर्ज ने ट्विटर पर लिखा, 'लावा के भीषण ताप से मेरी विशेष पोशाक ने शरीर को बचाए रखा.' लावा की गर्मी से कैमरे के पूरी तरह पिघलने से पहले जॉर्ज तस्वीरें उतारने में कामयाब रहे.