आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को मुसलमानों के तीर्थ स्थल मक्का में बने काबा के पास से खींचकर दूर किया जा रहा है. काबे के पास से इस शख्स को सुरक्षाकर्मी और तीर्थयात्री खींचकर दूर ले जाते नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि काबा के पास ये शख्स खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश कर रहा था. ये घटना सोमवार देर शाम की है जिसके बाद इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस शख्स की हरकत से मालूम होता है कि ये मानसिक रूप से बीमार है. पुलिस ने इस शख्स की उम्र तकरीबन 40 साल बताई है.
आपको बता दें कि मक्का में मौजूद काबा वो इमारत है जिसकी तरफ मुंह करके मुसलमान नमाज अदा करते हैं.