सोती हुई महिला के साथ सेक्स करने और उसका वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करने वाले शख्स को रेप के आरोप से बरी कर दिया गया है.
मामला ब्रिटेन के इप्सविच शहर का है. आपको बता दें कि 22 साल की एक महिला ने स्टीफन ब्रॉन पर रेप करने का आरोप लगाया था. उसने अपनी शिकायत में पुलिस अधिकारियों को बताया था कि जब वह सो रही थी तो उसकी मर्जी के बिना उसके साथ सेक्स किया गया और उसका वीडियो बनाया गया. महिला का कहना था कि उसे इस बारे में तब पता चला जब उसके एक रिश्तेदार ने 30 मई को ब्रॉन के फेसबुक पेज पर उस वीडियो को देखा.
हालांकि ब्रॉन ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड करने की बात तो मान ली थी, लेकिन उसका दावा था कि उसने महिला का रेप नहीं किया, बल्कि उसने उसकी मर्जी से उसके साथ सेक्स किया. ब्रॉन का कहना था कि महिला ने उसे इस बात की मंजूरी दी थी कि वो सोते वक्त उसके साथ सेक्स कर उसका वीडियो बना सकता है.
आठ महिलाओं और चार पुरुषों की बेंच ने दो दिन तक चली सुनवाई के दौरान तमाम पक्षों पर गौर करने के बाद ब्रॉन को बरी कर दिया. कोर्ट ने कहा, 'उसे सिर्फ इसलिए सजा नहीं दी जा सकती क्योंकि उसने फेसबुक पर वीडियो अपलोड किया था.'
कोर्ट को बताया गया कि ब्रॉन ने अपने मोबाइल फोन से जो एक मिनट की वीडियो क्लिप बनाई थी, उसमें महिला को साफ तौर पर सोते हुए देखा जा सकता है.
महिला के वकील ने कहा कि उनकी मुवक्किल को बिलकुल नहीं पता था कि सोते वक्त उसके साथ ब्रॉन ने सेक्स किया है. उन्होंने कहा कि जब पुलिस ने ब्रॉन को गिरफ्तार किया तो वो हंस रहा था. यही नहीं पुलिस पूछताछ में भी उसने कुछ नहीं कहा.
इस पर ब्रॉन ने कोर्ट को बताया कि महिला ने ही उससे कहा था कि सोते वक्त वो उसके साथ सेक्स करे और उसे रिकॉर्ड भी कर ले ताकि वह उसे अगली सुबह देख सके. उसने कहा, 'मैंने सुबह महिला के कहने पर उसे वो वीडियो दिखाया और फिर उसने सेक्स करने की इच्छा जाहिर की.'
जब ब्रॉन के वकील से पूछा गया कि उसने फेसबुक पर वीडियो क्यों पोस्ट किया तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता'.
ब्रॉन ने कहा कि गिरफ्तारी के वक्त वो इसलिए हंस रहा था क्योंकि उसे यकीन नहीं हो पा रहा था कि महिला ने उस पर रेप का आरोप लगाया है. उसने बताया कि वे दोनों मोबाइल पर एक-दूसरे को अंतरंग तस्वीरें भेजते थे.
ब्रॉन के दोस्त डेनियल मार्डन ने कोर्ट को बताया कि महिला की मंजूरी से ही वीडियो बनाया गया था. मार्डन ने कहा कि विवाद तब खड़ा हुआ जब ब्रॉन ने वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिया.
ब्रॉन ने कोर्ट में कहा, 'इस केस की वजह से मैं बहुत परेशान रहा. मैं कई महीनों से ना तो खाना खा रहा हूं और ना ही सो पाया हूं. आरोप लगने के बाद दो हफ्तों तक मुझे कस्टडी में रखा गया और मुझे यौन अपराधी का तमगा दे दिया गया. अगर पुलिस ने अपना काम सही से किया होता तो यह केस कभी कोर्ट में नहीं जाता. पुलिस को महिला के फोन की भी जांच करनी चाहिए थी. इससे पता चल जाता कि हम एक-दुसरे को अंतरंग तस्वीरें भेजते हैं.'