scorecardresearch
 

तीन माह की बच्ची को बेचने की कोशिश में एक शख्स गिरफ्तार

तीन माह की अबोध बच्ची को बेचने की कोशिश एक शख्स को भारी पड़ा.

Advertisement
X

तीन माह की एक अबोध बच्ची को बेचने की कोशिश एक शख्स को भारी पड़ गई. इंग्लैंड के मैनचेस्टर में पुलिस ने एक 28 साल के शख्स को गिरफ्तार करने के लिए बड़ा तलाशी अभियान चलाया. पुलिस को सूचना मिली कि मैनचेस्टर सिटी के मार्केट एरिया में एक व्यक्ति एक नन्हीं बच्ची को बेचने के लिए कई लोगों को प्रस्ताव दे चुका है.

सीसीटीवी फुटेज से मिली सूचना
पुलिस को सूचना मिली कि एक एक व्यक्ति एक बच्ची को प्रैम को लेकर घूम रहा है और तीन लोगों को बच्ची को 1000 पाउंड में बेचने का ऑफर कर चुका है. पुलिस ने लोगों के बीच तुरंत सूचना पहुंचाई और सीसीटीवी फूटेज के आधार पर उसको पकड़ने के लिए अभियान चलाया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

बच्ची अब सुरक्षित
बच्ची अब सुरक्षित और स्वस्थ है. पुलिस उस व्यक्ति से पूछताछ कर पूरे मामले का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement