ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान बम धमाके हुए, धमाके के बाद हर जगह अफरा-तफरी का माहौल है. इस ब्लास्ट में 20 लोगों की मौत की खबर है. जबकि करीब 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हमले के बाद कई लोगों की आपबीती सामने आ रही है, लोग बता रहे हैं कि आखिर उस वक्ता का माहौल कैसा था.
एंडी होले, जो कि कंसर्ट में अपनी बेटी और पत्नी को लेने गये थे. उन्होंने बताया कि मैं बाहर खड़ा हुआ इंतजार कर रहा था, तभी धमाका हुआ और मैं करीब 30 फीट दूर जाकर गिरा. जब मैं उठा तो देखा मेरे चारों तरफ लोग गिरे हुए हैं, मैं डर गया था. 22 वर्षीय माजिद खान ने बीबीसी को बताया कि वह अपनी बहन के साथ कंसर्ट में आये थे, जब कंसर्ट चल रहा था. तभी धमाके हुए जो काफी डराने वाले थे.
WATCH: People flee Manchester Arena after blast kills at least 19 at Ariana Grande concert in UK. https://t.co/eKFlVVooWF pic.twitter.com/4wfBFPIuHP
— Reuters Top News (@Reuters) May 23, 2017
भाई को अपनी बहन की तलाश
हमले के बाद मची भगदड़ से कई लोग लापता से हो गये हैं, एमी नाम के व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा कि उसकी बहन हमले के बाद खो गई है, प्लीज़ उसे ढूंढने में उसकी मदद करें. एमी ने अपनी बहन की फोटो भी ट्विटर पर साझा की.
please help me find my sister who was at the manchester thing tonight. she's wearing a pink sweatshirt and blue jeans. her name is whitney pic.twitter.com/y7Rz1i3RRJ
— depressed| erin (@woahms) May 23, 2017
कंसर्ट के दौरान धमाका
ये धमाका मैनचेस्टर एरेना में मशहूर पॉप गायिका एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट के दौरान हुआ. सोमवार रात यहां कंसर्ट चल रहा था. पुलिस के मुताबिक रात 10.35 बजे उन्हें धमाकों की कॉल मिली. कंसर्ट में शामिल होने के लिए बड़ी तादात में लोग पहुंचे थे. इसी दौरान वहां धमाकों की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. ब्लास्ट के फौरन बाद एरेना को खाली करवा लिया गया. धमाके के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी कड़ी निंदा की.
जानिए क्या है, मैनचेस्टर हमले का पेरिस कनेक्शन
मैनचेस्टर धमाके के बाद अपनों की तलाश में भटक रहे थे लोग
धमाके से टूट चुकी हूं, दुख जताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं: सिंगर एरियाना ग्रैंडे