आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को जापानी प्रधानमंत्री योशिहिको नोडा व ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्कियाह के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.
एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से पहले हुई द्विपक्षीय वार्ता में मनमोहन व नोडा ने अपने द्विपक्षीय संबंधों व क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह जापान-भारत मित्रता व सहयोग का 60वां वर्ष है.
नोडा व मनमोहन सिंह अपनी वार्षिक द्विपक्षीय मुलाकात के लिए 18 नवंबर को टोक्यो में मुलाकात करने वाले थे. जापान के घरेलू कारणों से उनकी यह मुलाकात रद्द हो गई थी. नोडा ने पिछले सप्ताह संसद भंग करने की घोषणा की थी और अब वहां 16 दिसम्बर को नए चुनाव होंगे.
वैसे जापान व भारत ने पिछले सप्ताह दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए. दोनों ने दुर्लभ खनिजों के संयुक्त उत्पादन के लिए समझौता व सामाजिक सुरक्षा समझौता किया. एक अधिकारी ने बताया कि मनमोहन व ब्रुनेई के सुल्तान ने ऊर्जा सहयोग बढ़ाने की सम्भावनाओं पर चर्चा की.
पूर्वी एशियाई नेता मंगलवार को यहां एक शिखर सम्मेलन कर रहे हैं और उनके क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते के लिए वार्ता के शुभारम्भ की घोषणा करने की उम्मीद है.