scorecardresearch
 

जापानी प्रधानमंत्री से मिले मनमोहन सिंह

आसियान शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को जापानी प्रधानमंत्री योशिहिको नोडा व ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्कियाह के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

आसियान शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को जापानी प्रधानमंत्री योशिहिको नोडा व ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्कियाह के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से पहले हुई द्विपक्षीय वार्ता में मनमोहन व नोडा ने अपने द्विपक्षीय संबंधों व क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह जापान-भारत मित्रता व सहयोग का 60वां वर्ष है.

नोडा व मनमोहन सिंह अपनी वार्षिक द्विपक्षीय मुलाकात के लिए 18 नवंबर को टोक्यो में मुलाकात करने वाले थे. जापान के घरेलू कारणों से उनकी यह मुलाकात रद्द हो गई थी. नोडा ने पिछले सप्ताह संसद भंग करने की घोषणा की थी और अब वहां 16 दिसम्बर को नए चुनाव होंगे.

वैसे जापान व भारत ने पिछले सप्ताह दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए. दोनों ने दुर्लभ खनिजों के संयुक्त उत्पादन के लिए समझौता व सामाजिक सुरक्षा समझौता किया. एक अधिकारी ने बताया कि मनमोहन व ब्रुनेई के सुल्तान ने ऊर्जा सहयोग बढ़ाने की सम्भावनाओं पर चर्चा की.

Advertisement

पूर्वी एशियाई नेता मंगलवार को यहां एक शिखर सम्मेलन कर रहे हैं और उनके क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते के लिए वार्ता के शुभारम्भ की घोषणा करने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement