दुनिया के कई देशों में गांजे (Marijuana) पर पाबंदी है. लेकिन अमेरिका के फ्लोरिडा में पेट्रोल पंपों पर इसे बेचने की तैयारी की जा रही है. अमेरिका के सबसे बड़े गांजा उत्पादकों में से एक ग्रीन थंब इंडस्ट्रीज के अनुसार, फ्लोरिडा के लोग जल्द ही Circle K पेट्रोल पंपों पर सिगरेट और स्नैक्स के साथ मारिजुआना उत्पादों को खरीद सकेंगे.
हालांकि, इसकी खरीद-बिक्री सिर्फ मेडिकल उद्देश्य के लिए की जाएगी. नशे के लिए इसका उपयोग अभी भी अवैध है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, फ्लोरिडा में 6 लाख से अधिक लोगों के पास इसे खरीदने के लिए हेल्थ कार्ड है.
CBC News के मुताबिक, मारिजुआना बेचने के लिए Circle K ने ग्रीन थंब (Green Thumb Industries) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत जल्द ही पेट्रोल पंप के ठीक बगल में डिस्पेंसरी खोली जाएगी. इसमें मारिजुआना उत्पादों जैसे- धूम्रपान में प्रयोग होने वाली गांजे की पत्तियां, प्री-रोल, गमीज और वेप्स आदि को बेचा जाएगा.
अभी तक Weed से बने प्रोडक्ट केवल डिस्पेंसरी में मिलते हैं. उरुग्वे और जर्मनी जैसे देशों में फार्मेसियों में बेचा जाता है. लेकिन फ्लोरिडा में इसे पेट्रोल पंप स्टेशनों पर बेचा जाएगा.
ग्रीन थंब इंडस्ट्रीज के CEO बेन कोवलर ने एक बयान में कहा- Circle K के साथ ये डील मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली गांजा खरीद में सहायक सिद्ध होगी. अगले साल से करीब 10 डिस्पेंसरी में इसे बेचा जाएगा.
बता दें कि अमेरिका के 37 राज्यों में चिकित्सा उपयोग के लिए और 19 अन्य राज्यों में वयस्कों के सामान्य प्रयोग के लिए मारिजुआना के इस्तेमाल की अनुमति दी गई है.