'नेट न्यूट्रैलिटी' और 'इंटरनेट डॉट ओआरजी' को लेकर उठे विवाद के बीच फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग इस स्कीम के बचाव में उतर आए हैं. फ्लिपकार्ट के एयरटेल जीरो से अलग होने और नेट न्यूट्रैलिटी को सपोर्ट करने के फैसले के बाद जकरबर्ग ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट डॉट ओआरजी के जरिए वो विकासशील देशों में कई ऐप फ्री में इस्तेमाल करने की सुविधा दे रहे हैं.
जकरबर्ग ने फेसबुक पर एक कमेंट के जरिए अपनी बात रखते हुए कहा, 'नेट न्यूट्रैलिटी जरूरी है और इसे इंटरनेट डॉट ओआरजी जैसे जीरो रेटिंग प्रोग्राम के साथ चलाया जा सकता है.'
फेसबुक के सीईओ का ये कमेंट भारत में नेट न्यूट्रैलिटी को लेकर उठे विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.
हालांकि प्रोडक्ट के मामले में इंटरनेट डॉट ओआरजी और एयरटेल जीरो दोनों अलग-अलग हैं, लेकिन दोनों का मकसद कुछ ऐप्स को फ्री इस्तेमाल की छूट देना ही है. चुनिंदा ऐप्स को फ्री करने की सुविधा देना नेट न्यूट्रलिटी के खिलाफ माना जा रहा है, क्योंकि किसी भी ऐप के इस्तेमाल में इंटरनेट का खर्च एक ही होता है. कुछ खास ऐप्स को फ्री करने से ही विवाद उठा है.
जुकरबर्ग ने कहा कि जो लोग अभी इंटरनेट से नहीं जुड़े हैं, इंटरनेट डॉट ओआरजी उनके लिए आगे आने का अच्छा जरिया हो सकता है। #NetNeutrality को लेकर शुरू हुई डिबेट के बाद 'इंटरनेट डॉट ओआरजी' की स्कीम पर दोबारा विचार किया जा रहा है. इस विवाद के बाद 'क्लियर ट्रिप' ने इंटरनेट डॉट ओआरजी से अपना नाता तोड़ लिया है. में नेट न्यूट्रलिटी को लेकर ट्राई ने अब तक कोई नियम कानून नहीं बनाया है.