scorecardresearch
 

अब 5 अरब और लोगों तक इंटरनेट पहुंचाने में जुटे जुकरबर्ग

फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग अब दुनिया के 5 अरब लोगों तक इंटरनेट पहुंचाने की मुहिम में जुट गए हैं.

Advertisement
X
मार्क जुकरबर्ग
मार्क जुकरबर्ग

फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग अब दुनिया के 5 अरब लोगों तक इंटरनेट पहुंचाने की मुहिम में जुट गए हैं.

Advertisement

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने 'इंटरनेट डाट आर्ग' शुरू करने के लिए नोकिया तथा सैमसंग जैसी 6 अन्य आईटी कंपनियों से हाथ मिलाया है. इस पहल का उद्देश्य दुनिया भर में लोगों के लिए किफायती लागत पर इंटरनेट उपलब्ध कराना है.

इस परियोजना के संस्थापक सदस्यों में फेसबुक, एरिक्सन, मीडियाटेक, नोकिया, ओपेरा, क्वालकम तथा सैमसंग है. इस पहल के जरिए 5 अरब और लोगों को इंटरनेट तक लाना है.

इस पहल के भागीदारी सस्ते, लेकिन ऊंची गुणवत्ता वाले स्मार्टफोन विकसित करेंगे और अभाव में रह रहे समुदायों तक इंटरनेट पहुंच सुनिश्चित करेंगे.

फेसबुक के संस्थापक व सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक बयान में कहा, 'फेसबुक ने जो भी किया, वह दुनिया भर के लोगों को संपर्क की शक्ति देना है. विकासशील देशों में कनेक्टिविटी में बड़ी बाधाएं हैं.' उन्होंने कहा है कि इंटरनेट डाट आर्ग वैश्विक भागीदारी विकसित करेगा जो इन चुनौतियों को दूर करेगी.

Advertisement

नोकिया के सीईओ स्टीफन इलाप ने कहा है, 'सार्वभौम इंटरनेट पहुंच अगली बड़ी औद्योगिक क्रांति होगी. यह पहल ओपन कंप्यूट प्रोजेक्टसे प्रभावित है.'

इस दौर में लगभग 2.7 अरब लोग या दुनिया की एक-तिहाई आबादी के पास इंटरनेट की सुविधा है और इसमें वृद्धि 9 प्रतिशत सालाना से भी कम है.

क्वालकम के सीईओ पाल जैकब्स ने कहा है कि मोबाइल ने उदीयमान क्षेत्रों में अनेक लोगों के जीवन में आमूल-चूल बदलाव में मदद की है.

जुकरबर्ग ने कहा है कि इस पहल का उद्देश्य दुनिया की उस दो-तिहाई आबादी को इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराना है, जो अब तक इससे वंचित है.

Advertisement
Advertisement