scorecardresearch
 

क्लास में स्टूडेंट को KISS कर रहा था टीचर, CCTV में हुआ कैद

क्लासरूम के CCTV फुटेज में टीनएज लड़की को एक शादीशुदा टीचर किस करते दिखा. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस जांच में टीचर दोषी पाया गया. टीचर ने पुलिस के सामने अपनी गलती मान ली. इसके बाद स्कूल ने भी टीचर को नौकरी से निकाल दिया.

Advertisement
X
CCTV फुटेज में टीनएज लड़की को किस करते दिखा था टीचर
CCTV फुटेज में टीनएज लड़की को किस करते दिखा था टीचर

क्लासरूम में स्टूडेंट को KISS करने की वजह से एक शादीशुदा टीचर को नौकरी से निकाल दिया गया है. दरअसल, पुरुष टीचर को CCTV फुटेज में टीनएज लड़की को KISS करते देखा गया था.

Advertisement

मामला ब्रिटेन का है. 44 साल के ली फाउंटेन, केंट के रामसगेट के चैथम और क्लेरेंडन ग्रामर स्कूल में पढ़ाते थे. वह स्कूल में इंग्लिश डिपार्टमेंट के डिप्टी हेड और मीडिया स्टडीज के हेड थे. पिछले हफ्ते एक पुलिस जांच के बाद उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया है.

ली ने माना कि उन्होंने टीनएजर को किस करने की गलती की थी. ब्रिटेन के कानूनों के मुताबिक, 2003 सेक्शुअल ऑफेंस एक्ट के अनुसार यह एक अपराध है. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब स्कूल के एक सीनियर स्टाफ, अनुशासनात्मक कार्यवाही के तहत IT लैब का CCTV फुटेज रिव्यू कर रहे थे.

इसी दौरान फुटेज में ली फाउंटेन एक टीनएज लड़की को किस करते दिख गए. घटना को लेकर दो हफ्ते पहले से ही स्कूल में अफवाहें फैल रही थी. पहले तो स्टूडेंट को यह जानकारी दी गई कि ली फाउंटेन क्लास नहीं लेंगे. इसके बाद हेडटीचर ने ऐलान कर दिया कि उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया है.

Advertisement

मामले को लेकर केंट पुलिस ने बयान जारी किया. कहा- 13 अक्टूबर 2022 को केंट पुलिस को एक रिपोर्ट मिली थी. तब एक स्कूल में टीचर और स्टूडेंट के बीच हुए अनुपयुक्त व्यवहार के बारे में बताया गया था. ऑफिसर्स ने जांच की. आरोपी से पूछताछ की गई. 20 अक्टूबर को शख्स को चेतावनी देकर और जांच को बंद कर दिया गया.

student and teacher relationship

इधर, स्कूल के हेडटीचर डेबरा लिडिकोट ने बताया कि घटना के बाद ली फाउंटेन को स्कूल से बाहर निकाल दिया गया है. उन्होंने कहा- केंट पुलिस की जांच के बाद एक टीचर को चेतावनी दी गई थी. अब जांच खत्म हो गई है. टीचर को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया और अब वह स्कूल के बाहर जा चुके हैं.

इस मामले पर ली फाउंटेन ने कमेंट करने से मना कर दिया. हालांकि, इससे पहले वह स्कूल के बहुत ही प्रतिष्ठित शिक्षकों में से एक माने जाते थे.

Advertisement
Advertisement