कोई बाप अपनी बेटी से शादी करने वाले व्यक्ति के लिए ईनाम की घोषणा कर सकता है! जानकर थोड़ा अजीब लगता है लेकिन हांगकांग के एक रियल इस्टेट टायकून ने अपनी बेटी से शादी करने वाले के लिए अरबों रुपये की ईनामी रकम घोषित की है.
दरअसल, हांगकांग के बिजनेसमैन सेसिल चाउ की बेटी लेस्बियन है और एक महिला के साथ शादी कर चुकी है. अपनी लेस्बियन बेटी से शादी करने के लिए चाउ ने दो साल पहले 39 मिलियन पाउंड (4 अरब 3 करोड़ 49 लाख 24,712 रुपये) की घोषणा की थी. जिसके बाद 20 हजार युवकों ने अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन कोई भी चाउ की बेटी गिगी को शादी के लिए राजी नहीं कर पाया था.
सोशल मीडिया ने चाउ के ऑफर को फेमस बनाने में अहम भूमिका निभाई. 20 हजार लोगों में 1,500 लोग ऐसे थे, जिन्हें फेसबुक के जरिए इस ऑफर का पता चला था.
सभी कंटेस्टंट के सामने एक ही टास्क था, 33 साल की गिगी और उनकी पार्टनर सीन ईव के बीच 9 साल की रिलेशनशिप को खत्म करने के लिए गिगी को राजी करना. गिगी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि डैड के ऑफर किए हुए पैसों से कोई भी ऐसा आदमी मिलेगा जो मुझे अट्रैक्टिव लगे.' खबरों की माने तो गिगी और सीन ने 2012 में शादी कर ली थी. हांगकांग में समलैंगिक विवाह करना मना है.
गिगी के मुताबिक, 'मैं ऐसे किसी भी इंसान से दोस्ती करना पसंद करूंगी जो मेरी चैरिटी 'फेथ इन लव' के लिए बहुत सारा पैसा डोनेट करे. लेकिन उन्हें इस बात से ऐतराज न हो कि मेरी एक पत्नी है. थैंक यू डैडी!'
ब्रिटिश के फिल्ममेकर सचा बारोन चोहेन ने बताया है कि इस पूरी घटना पर वो एक फिल्म बनाने को लेकर काम कर रहे हैं.