दुबई का प्रसिद्ध बुर्ज अल अरब होटल, समुद्र तल से 212 मीटर की ऊंचाई पर लोगों को अपने हेलीपैड में परिणय सूत्र में बंधने का मौका देने की पेशकश कर रहा है.
इस अनुभव की शुरुआती कीमत 55,000 डॉलर (30,49,430 रुपये) रखी गई है. हालांकि, प्रत्येक विवाह कार्यक्रम का दाम दुल्हा, दुल्हन की जरूरत के अनुरूप भिन्न होगा. यह 60 मंजिला होटल ऐसा ढांचा है, जिसकी सबसे ज्यादा तस्वीरें खींची जाती हैं.
ड्रीम वेडिंग पैकेज के तहत बुर्ज अल अरब में इटली के ट्विन इंजन अगस्ता 109 विमान से आगमन या सड़क मार्ग से रॉल्स रॉयस फैंटम के जरिए आगमन शामिल है. इसमें बुर्ज अल अरब के 202 सुइट्स में एक में ठहरने की व्यवस्था भी शामिल है.