वेटिकन के नवनियुक्त पोप फ्रांसिस ने सुसमाचार के प्रसार के नए तरीके को आवश्यक बताते हुए कैथोलिक कार्डिनल से मिलजुल कर रहने तथा साहसी बनने की अपील की है.
वेटिकन के क्लेमेंटाइन हॉल में शुक्रवार को कार्डिनल्स को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें सुसमाचार के प्रसार के नए तरीके की आवश्यकता है. हमें सुसमाचार के प्रसार के नए तरीके के लिए साहस की जरूरत है.
अर्जेटीना के कार्डिनल जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो को पोप के चुनाव में 115 में से 90 मत मिले हैं, और इसके बाद अब वह पोप फ्रांसिस हो गए हैं.
पोप ने कहा कि हम सभी को एकता को मजबूत करना चाहिए तथा गिरजाघर के पादरियों के समागम और विश्वास की खूबसूरत भावना के साथ अपनी प्रार्थना में दृढ़ रहना चाहिए जिसका अनुभव हम सम्मेलन के दौरान करते हैं.