scorecardresearch
 

पोप ने की साहसी बनने की अपील

वेटिकन के नवनियुक्‍त पोप फ्रांसिस ने सुसमाचार के प्रसार के नए तरीके को आवश्यक बताते हुए कैथोलिक कार्डिनल से मिलजुल कर रहने तथा साहसी बनने की अपील की है.

Advertisement
X
पोप फ्रांसिस
पोप फ्रांसिस

Advertisement

वेटिकन के नवनियुक्‍त पोप फ्रांसिस ने सुसमाचार के प्रसार के नए तरीके को आवश्यक बताते हुए कैथोलिक कार्डिनल से मिलजुल कर रहने तथा साहसी बनने की अपील की है.

वेटिकन के क्लेमेंटाइन हॉल में शुक्रवार को कार्डिनल्स को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें सुसमाचार के प्रसार के नए तरीके की आवश्यकता है. हमें सुसमाचार के प्रसार के नए तरीके के लिए साहस की जरूरत है.

अर्जेटीना के कार्डिनल जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो को पोप के चुनाव में 115 में से 90 मत मिले हैं, और इसके बाद अब वह पोप फ्रांसिस हो गए हैं.

पोप ने कहा कि हम सभी को एकता को मजबूत करना चाहिए तथा गिरजाघर के पादरियों के समागम और विश्वास की खूबसूरत भावना के साथ अपनी प्रार्थना में दृढ़ रहना चाहिए जिसका अनुभव हम सम्मेलन के दौरान करते हैं.

Advertisement
Advertisement