scorecardresearch
 

बांग्लादेश ने मनाया 41वां 'विजय दिवस', 60 ‘विदेशी मित्र’ सम्मानित

बांग्लादेश ने पाकिस्तान से स्वतंत्रता मिलने की याद में अपना 41वां विजय दिवस मनाया. इस अवसर पर उसने मुक्ति संग्राम में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले ‘1971 के 60 और विदेशी मित्रों’ को सम्मानित किया, जिनमें ज्यादातर भारतीय हैं.

Advertisement
X

बांग्लादेश ने पाकिस्तान से स्वतंत्रता मिलने की याद में अपना 41वां विजय दिवस मनाया. इस अवसर पर उसने मुक्ति संग्राम में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले ‘1971 के 60 और विदेशी मित्रों’ को सम्मानित किया, जिनमें ज्यादातर भारतीय हैं.

Advertisement

उपनगरीय सवर जिले में राष्ट्रीय स्मारक के पास बड़ी संख्या में लोग जुटे. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लोगों का नेतृत्व किया. आधिकारिक आकड़ों के मुताबिक वर्ष 1971 के तीस लाख शहीदों को श्रद्धाजंलि दी और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सेना ने मातमी धुन बजाई.

इस मौके पर 31 तोपों की सलामी दी गई. राजधानी के विभिन्न महत्वपूर्ण गलियों, इमारतों और ढांचों को रंगीन लाइट से सजाया गया. विजय दिवस मनाने वाले लोगों ने सड़कों पर बाजे बजाये और युद्ध के समय के मुक्ति गीत गाये.

इस बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे, क्योंकि ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ के कई संदिग्ध बांग्लादेशी लोगों के खिलाफ दो विशेष न्यायाधिकरणों में सुनवाई अंतिम चरण में पहुंच गई है. इन संदिग्ध लोगों पर पाकिस्तानी सैनिकों के साथ मिलकर अत्याचार करने का आरोप है. सत्तारूढ़ अवामी लीग के महासचिव और स्थानीय सरकार के मंत्री सैयद अशरफुल इस्लाम ने राष्ट्रीय स्मारक पर श्रद्धाजंलि देने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'अगले विजय दिवस से पहले कम से कम कुछ युद्ध अपराध के आरोपियों के खिलाफ फैसलों को तामील किया जायेगा.' उल्लेखनीय है कि जिन 11 आरोपियों के खिलाफ सुनवाई चल रही है, उनमें से नौ कट्टरपंथी जमाते इस्लामी से ताल्लुक रखते हैं जबकि दो अन्य मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी से हैं.

Advertisement

शेख हसीना ने सम्मान समारोह में सम्मानित किये गये लोगों से कहा, 'आपकी मदद ने वर्ष 1971 में कब्जा करने वाली ताकतों की हार को गति दी.' जिन भारतीयों को ‘फ्रेंड्स ऑफ लिबरेशन वार ऑनर’ से सम्मानित किया गया है, उनमें नेता जयप्रकाश नारायण, गायक हेमंत मुखपाध्याय और मन्ना डे, वैज्ञानिक सत्येंद्रनाथ बोस आदि शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement