scorecardresearch
 

सीरिया में ‘जनसंहार’ में 100 से ज्यादा की मौत

सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने कहा कि सीरिया में हाल के ‘नरसंहार’ में 100 से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं.

Advertisement
X
सीरिया में नरसंहार
सीरिया में नरसंहार

सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने कहा कि सीरिया में हाल के ‘नरसंहार’ में 100 से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं. इसी बीच अमेरिका द्वारा गत मंगलवार को अलेप्पो स्थित एक विश्वविद्यालय परिसर में जानलेवा धमाकों के लिए सीरियाई सरकार को जिम्मेदार ठहराए जाने पर रूस ने अमेरिका की आलोचना की है.

Advertisement

मानवाधिकार संस्था ने कहा कि होम्स के उत्तर में स्थित इलाके पर सेना ने हमला किया जहां लगभग 1,000 लोगों ने युद्ध से बचने के लिए शरण ली हुई थी.

ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संस्थान ने कहा, ‘सीरियाई सरकार ने मंगलवार को 106 लोगों की हत्या कर एक नए नरसंहार को अंजाम दिया. इनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.’

प्रत्यक्षदशियों ने कहा कि मारे गए लोगों में एक ही परिवारों के कई सदस्य शामिल हैं. कुछ लोग अपने घरों में लगी आग में जलकर मर गए तो कुछ को नृशंस तरीके से मारा गया. 32 लोगों की गोली मार हत्या कर दी गयी.

जहां यह हत्याएं हुईं उनके संदर्भ में सरकारी मुखपत्र अल वतन ने अपनी खबर में कहा कि सेना ने वहां ‘बंदूकधारियों’ के खिलाफ कार्रवाई की है. सीरियाई सरकार विद्रोहियों के लिए ‘बंदूकधारी’ नाम का इस्तेमाल करती है.

Advertisement

लेकिन विद्रोहियों ने इन इलाकों में अपने लोगों के मौजूद होने की बात से इनकार किया है. ऑब्जर्वेटरी ने संयुक्त राष्ट्र से घटना की जांच के लिए दल भेजने की मांग की है.

इससे पहले गत मंगलवार को अलेप्पो स्थित एक विश्वविद्यालय परिसर में हुए हमलों में 87 लोग मारे गए थे. यहां छात्र तब परीक्षा दे रह थे.

किसी ने भी इन हमलों की जिम्मदारी नही ली लेकिन अमेरिका ने यह कहते हुए हिंसा के लिए सीरियाई सैन्य बलों को जिम्मेदार ठहराया कि उन्होंने परिसर में हवाई हमले किए.

Advertisement
Advertisement