अमेरिका के ह्यूस्टन में शुक्रवार को जोरदार धमाका हुआ. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, ह्यूस्टन में एक इमारत में ये धमाका हुआ, जिसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. वहीं इस घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है.
Explosion of building: 4500 Gessner. Patrol units blocking off streets in the area. HFD responding. #hounews #houtraffic CC8
— Houston Police (@houstonpolice) January 24, 2020
जानकारी के मुताबिक यह धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह 4.30 बजे 4500 गेसनर रोड पर एक इमारत में हुआ. चश्मदीदों ने बताया कि विस्फोट से कई मील दूर खिड़कियां टूट गईं और विस्फोट की आवाज पूरे शहर में सुनाई दी. वहीं इस विस्फोट के कारण कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है.
Major explosion in Northwest Houston, neat Clay & Gessner. Did you hear it this morning? HPD blocking off the “hot zone” — Clay, Gessner, Steffani, and Genard @abc13houston #breaking #houston #traffic pic.twitter.com/JTddN7NFYl
— Katherine Whaley (@KatherineABC13) January 24, 2020
इस घटना में धमाका इतना जबरदस्त था कि आस-पास की इमारतें भी हिल गई. कई लोगों के घरों को भी इस धमाके के कारण नुकसान पहुंचा है. वहीं इमारत में लगी आग के कारण चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया. घटना के बाद आग पर काबू पाने के लिए वहां फायरटेंडर पहुंचे और आग पर काबू पाई.