पेशावर स्कूल बालसंहार कांड के एक मुख्य साजिशकर्ता को सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया. पाकिस्तानी सेना ने बताया है कि 27 वर्षीय ताज मोहम्मद आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमला करने वाले दूसरे समूह का कमांडर था और वह देश में ही विस्थापित हुए व्यक्ति के रूप में रह रहा था.
स्कूल पर हमला करने वाले दूसरे आतंकवादी समूह की अगुवाई अतिकुर रहमान उर्फ उस्मान कर रहा था, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
डान समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि मोहम्मद खबर के कोई चौक बाड़ा में सिपाह का रहने वाला है. वह पेशावर में पवाकाई गांव में विस्थापित व्यक्ति के रूप में रह रहा था.
मोहम्मद ने बताया कि वह तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान का सदस्य था और उसने पेशावर और उत्तरी वजीरिस्तान में कई अन्य आतंकवादी गतिविधियों में भी अपनी संलिप्तता की बात कुबूल की है. इससे पहले सेना ने दावा किया था कि स्कूल हमले के संबंध में कई महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां की गई हैं और छह संदिग्धों को छोड़कर बाकी सभी साजिशकर्ता मारे गए हैं या गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
पाकिस्तान तालिबान उग्रवादियों ने पेशावर में 16 दिसंबर को आर्मी स्कूल पर हमला कर 150 लोगों की जान ले ली थी, जिसमें अधिकतर बच्चे थे.
- इनपुट भाषा से