scorecardresearch
 

US: अमेरिका के इतिहास में पहली लेस्बियन गवर्नर चुनी गईं मौरा हेली

मौरा हेली अमेरिकी इतिहास में गवर्नर पद तक पहुंचने वाली पहली लेस्बियन महिला बन गई हैं. मौरा हेली की जीत के साथ ही मैसाचुसेट्स में आठ साल के बाद कोई डेमोक्रेट गवर्नर की कुर्सी पर बैठने जा रहा है. इससे पहले रिपब्लिकन के चार्ली बेकर मैसाचुसेट्स के गवर्नर थे. 

Advertisement
X
मौरा हेली
मौरा हेली

अमेरिका के मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेट मौरा हेली (Maura Healey) को मैसाचुसेट्स का गवर्नर चुना गया है. वह अमेरिकी इतिहास में गवर्नर पद तक पहुंचने वाली पहली लेस्बियन महिला बन गई हैं. उन्होंने सार्वजनिक तौर पर लेस्बियन उम्मीदवार के तौर पर प्रचार किया था. मौरा ने रिपब्लिकन पार्टी के जियॉफ डियाल की जगह ली है.

Advertisement

मैसाचुसेट्स में 8 साल बाद डेमोक्रेट गवर्नर

मौरा हेली की जीत के साथ ही मैसाचुसेट्स में आठ साल के बाद कोई डेमोक्रेट गवर्नर की कुर्सी पर बैठने जा रहा है. इससे पहले रिपब्लिकन के चार्ली बेकर मैसाचुसेट्स के गवर्नर थे. हेली के अलावा एक और लेस्बियन उम्मीदार ने चुनाव लड़ा, जो डेमोक्रेट टीना कोटेक रहीं. टीना ने ओरेगन से चुनाव लड़ा था.

हेली 2014 में अटॉर्नी जनरल भी चुनी गई थीं. वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली गे महिला रही. वह इससे पहले सिविल राइट वकील रह चुकी हैं. समलैंगिक विवाह की पैरोकार हेली ने मैरिज एक्ट को अदालत में चुनौती दी थी. दरअसल मैरिज एक्ट के तहत समलैंगिक विवाह पर प्रतिबंध लगा हुआ था. 

बता दें कि भारतीय मूल की अरुणा मिलर मैरीलैंड की लेफ्टिनेंट गवर्नर बन गई हैं. वह इस पद पर पहुंचने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी महिला हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement