scorecardresearch
 

Corona: बचाव के लिए मैकडॉनल्ड्स का अनोखा तरीका, कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी शुरू

कोरोना का कहर चीन में लगातार बढ़ रहा है. वहां कोरोना (COVID-19) से बढ़ते मौत के आंकड़ों से पूरी दुनिया में दहशत है. चीन में 31 प्रांतों में कोरोना ने पैर पसार लिए हैं. इनमें सबसे ज्यादा हुबेई प्रांत का वुहान शहर प्रभावित है. इस बीच कई फास्ट-फूड कंपनियों ने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए अपने कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए कॉन्टैक्टलेस पिकअप और डिलीवरी प्रक्रिया की शुरुआत की है.

Advertisement
X
चीन में जारी है कोरोना वायरस का कहर (फाइल फोटो- AP/PTI)
चीन में जारी है कोरोना वायरस का कहर (फाइल फोटो- AP/PTI)

Advertisement

  • बचाव के लिए मैकडॉनल्ड्स जैसी कंपनियों का नया तरीका
  • कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी प्रकिया पूरे चीन में लागू करने का प्रयास
  • चीन में कोरोना वायरस से 1775 की मौत, 68500 कन्फर्म केस
चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण से लोगों में दहशत है. वहां की कंपनियों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. चीन में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. अबतक 1700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच कई फास्ट-फूड कंपनियों ने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए अपने कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए कॉन्टैक्टलेस पिकअप और डिलीवरी प्रक्रिया की शुरुआत की है.

कोरोना का कहर चीन में लगातार बढ़ रहा है. वहां कोरोना (COVID-19) से बढ़ते मौत के आंकड़ों से पूरी दुनिया में दहशत है. चीन में 31 प्रांतों में कोरोना ने पैर पसार लिए हैं. इनमें सबसे ज्यादा हुबेई प्रांत का वुहान शहर प्रभावित है. कोरोना वायरस यहीं से शुरू हुआ था. वहां कोरोना से अबतक 1775 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे वहां की कंपनियों का बिजनेस प्रभावित हो रहा है. ऐसे में फास्ट फूड कंपनियों ने कोरोना से बचने के लिए अनोखा तरकीब निकाला है.

Advertisement

मैकडॉनल्ड्स, स्टारबक्स जैसी फास्ट फूड कंपनियों ने अब कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए कॉन्टैक्टलेस पिकअप और डिलीवरी सिस्टम का इजाद किया है. ये कंपनियां अपने कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए यह सेवा दे रही हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने मैकडॉनल्ड्स की वेबसाइट के हवाले से बताया, ''सुदूर इलाके के ग्राहक जब मोबाइल फोन या कंप्यूटर से ऑर्डर देते हैं तो हमारे कर्मचारी उनके खानों को बैग में सील कर देते हैं और उसे खास जगह पर पिकअप के लिए रख देते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में इन खानों को कोई इंसान नहीं छूता है. इस प्रक्रिया से मेन्यू के ज्यादातर आर्डर भेजे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Corona: चीन में अबतक 1775 लोगों की मौत, 40 अमेरिकियों में संक्रमण से हड़कंप

चीन में ड्राइवर ऐसे कर रहे हैं डिलीवरी

रॉयटर्स ने मैकडॉनल्ड्स के हवाले से बताया कि ड्राइवर्स लगातार इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि आर्डर के खाना को हाथों से टच नहीं किया जाए. वे आर्डर को इमारत के गेट पर रख देते हैं. अपने हाथों को वे कई बार धोते हैं. ड्राइवर अपने आई कार्ड को लटकाकर रखते हैं, जिसमें पैकेजिंग करने वालों के शरीर के तापमान के साथ-साथ यह लिखा होता है कि उसे फीवर नहीं है. यह भी बताया जा रहा है कि ये कंपनियां इस प्रक्रिया को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही हैं. उनका प्रयास है कि इस प्रक्रिया को धीर-धीरे पूरे चीन में लागू की जाए.

Advertisement

यह भी पढे़ं: कोरोना वायरस पर भारत की बड़ी जीत, केरल में सभी तीन मरीज हुए ठीक

बता दें कि इससे पहले चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने निर्देश दिया था कि का कि जहां तक संभव हो कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी की प्रक्रिया शुरू की जाए. स्टारबक्स अपने ग्राहकों को सलाह दे रहा है कि वे एप्स से जरिए आर्डर बुक करने के बाद कैफे के बाहर कतार में खड़ा रहें, जबतक उनके आर्डर का नोटिस न लग जाय. आर्डर कैफे के गेट के पास टेबल पर रख दिया जाएगा. अगर ग्राहक स्टारबक्स के कैफे में आते हैं तो पहले उनका शरीर का तापमान नापा जाता है.  

चीन में कोरोना से 1775 लोगों की मौत

गौरतलब है कि कोरोना से चीन में रविवार को 142 लोगों की मौत हुई और आंकड़ा 1775 तक पहुंच गया. इनमें से ज्यादातर मौतें हुबेई प्रांत के वुहान शहर में हुई है , जबकि 2009 नए कन्फर्म केस सामने आए हैं. चीन में कोरोना के अब तक 68,500 कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं. जबकि इन 2009 में से 1,843 अकेले वुहान में कन्फर्म केस की संख्या है. चीन के हुबेई प्रांत में अबतक सिर्फ 56,249 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

Advertisement
Advertisement