अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर मैकडोनाल्ड्स के द्वारा किया गया ट्वीट हटा लिया गया है. मैकडोनाल्ड्स ने बयान दिया है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था, जिसकी वजह से इस प्रकार का ट्वीट उनके अकाउंट से किया गया था.
गौरतलब है कि इससे पहले 16 मार्च को मैकडोनाल्ड्स की ओर से एक ट्वीट किया गया था, जिसमें लिखा गया था कि आप राष्ट्रपति के लिए सही च्वाइस नहीं है,हम बराक ओबामा को वापिस राष्ट्रपति के तौर पर देखना चाहेंगे.
Twitter notified us that our account was compromised. We deleted the tweet, secured our account and are now investigating this.
— McDonald's (@McDonaldsCorp) March 16, 2017
मैकडोनाल्ड्स के इस ट्वीट के बाद यह खबर अमेरिकी मीडिया में चर्चा का विषय बन गई थी. हालांकि अभी तक व्हाइट हाउस या डोनाल्ड ट्रंप की ओर से इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है.