अमेरिका में एक लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को महज इसलिए ट्रक से कुचल दिया क्योंकि उसने उसे McDonald’s लेकर जाने से इनकार कर दिया था.
किंगस्पोर्ट पुलिस ने इस मामले में आरोपी 33 वर्षीय क्रिस्टल ग्रियर ब्रूक्स नाम की लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक ब्रूक्स ने अपने 41 वर्षीय ब्वॉफ्रेंड सेंटियागो हर्नेंडेज पर एक नहीं बल्कि तीन बार ट्रक चढ़ाया. सेंटियागो हर्नेंडेज गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें हाथ और पीठ पर काफी चोट आई है.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक ब्रूक्स और हर्नेंडेज बुधवार रात को एक जगह साथ बैठ कर शराब पी रहे थे. ड्रिंक के बाद वह दोनों पिकअप ट्रक पर घर की ओर रवाना हो गए. ड्राइव करते वक्त ब्रूक्स ने अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्नेंडेज से McDonald’s चलने के लिए कहा. लेकिन हर्नेंडेज ने मना कर दिया.
गुस्साई ब्रूक्स ने हर्नेंडेज से कहा कि ट्रक वह चलाएगी. उसने ट्रक तुरंत रोकने के लिए कहा. हर्नेंडेज ने पैसेंजर सीट पर आने के लिए ट्रक रोका. वह जैसे ही ट्रक से उतरा और तभी ब्रूक्स ने ड्राइवर सीट पर आकर ट्रक चला दिया जिससे टकराकर हर्नेंडेज बोनट पर आ गिरा. इसके बाद ब्रूक्स ने हर्नेंडेज पर दो बार और ट्रक चढ़ा दिया.