भारतीय विदेश मंत्रालय ने यमन में हवाई हमलों में 20 से ज्यादा भारतीयों के मारे जाने की सूचना को गलत बताया है. MEA के मुताबिक, हूदीदाह बंदरगाह पर दो जहाजों के जरिए तेल की तस्करी की जा रही थी. इनमें से एक में 11 लोग सवार थे, जबकि दूसरे में 9 लोग सवार थे. इनमें भारतीय क्रू मेंबर भी थे.
MEA ने बताया कि पहली नाव से तीन लोग लापता हैं जबकि दूसरी से चार लोगों का पता नहीं चला है. इनके अलावा बाकी लोग सुरक्षित हैं और जेद्दाह में मिशन के संपर्क में हैं.
बता दें कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के हवाई हमलों में 20 भारतीय मारे गए हैं. ये हमले यमन के हूदीदाह बंदरगाह पर तेल के तस्करों को निशाना बनाकर किए गए थे. बताया जा रहा था कि मछुआरों ने यह जानकारी दी थी.
दो नौकाओं पर गिरे बम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बम दो नौकाओं पर गिरे, जिनमें भारतीय मौजूद थे. हमला हूदीदाह बंदरगाह के पास अल-खोखा इलाके में हुआ. कई लोग घायल भी हैं.
सरकार ने कहा है कि हमले में 20 भारतीयों के मारे जाने की सूचना सही नहीं है. कुछ लोग लापता हैं. उनके बारे में जल्द जानकारी मिलने की उम्मीद है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि हम रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं. यमन में फिलहाल भारतीय दूतावास नहीं है. अप्रैल में ही भारत ने वहां अपना दूतावास बंद किया था.