scorecardresearch
 

क्‍या ये दुनिया का सबसे हैंडसम मर्द है?

इनसे मिलिए, ये हैं अहमद एंजल. इराक के रहने वाले अहमद मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. यह पार्ट-टाइम मॉडल भी हैं, जो दुनिया पर छा जाना चाहता है.

Advertisement
X

इनसे मिलिए, ये हैं अहमद एंजल. इराक के रहने वाले अहमद मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. यह पार्ट-टाइम मॉडल भी हैं, जो दुनिया पर छा जाना चाहता है. अब आप कहेंगे कि इसमें बडी बात क्या है. दरअसल, जेल वाले बाल, नीली आंखें और फोटोशॉप की बदौलत इंटरनेट पर 18 साल के इस लड़के के फॉलोवर्स बढ़ते जा रहे हैं.


Advertisement

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अहमद की तस्‍वीरों को ऑनलाइन फोटो सर्विस Imgur में लाखों बार देखा जा चुका है. इस रहस्यमयी इराकी लड़के ने फोटोशॉप पर अपनी अजीबो-गरीब तस्वीरों से इंटरनेट पर तूफान खड़ा कर दिया है. अहमद एंजल ने फेसबुक एकाउंट में 400 से भी ज्यादा तस्वीरें अपलोड की हुई हैं.

लेकिन रहस्मयी अहमद एंजल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. उनकी वेबसाइट के मुताबिक बेलारूस में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे अहमद एंजल अरबी, अंग्रेजी, रूसी और फ्रेंच भाषाएं बोल सकते हैं.

लेकिन इन तस्वीरों से उनका जुनून साफ झलकता है. फेसबुक में उनके फोटो एलबम का टाइटल है, "द मोस्‍ट ब्‍यूटीफुल फेस एवर" यानी कि "अब तक का सबसे खूबसूरत चेहरा". फोटो एलबम का एक और टाइटल है- "वेरी हॉट."

इतनी ज्यादा फैन फॉलोइंग होने के बावजूद अहमद अपनी सफलता को लेकर काफी उदार है. फेसबुक में उनके एक पोस्ट के मुताबिक, "मैं अपने सभी प्रशंसकों और दोस्तों को मेरे लिए वोट करने और दुनिया की मशहूर वेबसाइट्स में उन्हें पब्लिश करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. और अब मैं एक इंटरनेशल स्टार बन गया हूं और काफी मशहूर भी. मैं आप सभी से प्या‍र करता हूं."

Advertisement

आपको यहां यह भी बता दें कि अहमद एंजल के फैन्‍स उन्‍हें काफी पसंद करते हैं. उनके एक फैन ने फेसबुक पर लिखा है, "आपको पूरी धरती का राजा होना चाहिए." जबकि एक अन्‍य प्रशंसक ने लिखा है, "यह आपका ग्रह है. हमें इसमें रहने देने के लिए आपका धन्‍यवाद."

Advertisement
Advertisement