सेक्स के दौरान चरम सुख पाना सबसे खुशगवार पल होता है. अक्सर लोगों को शिकायत होती है कि उन्हें चरमसुख मिले काफी वक्त हो जाता है. अगर हम आपको ये कहें कि एक महिला को लगातार चरम सुख मिलता है और यहीं उसकी सबसे बड़ी समस्या है तो आप क्या कहेंगे.
जी हां एरिजोना की कारा जिनकी उम्र 30 साल है उन्हें एक दुर्लभ सेक्सुअल डिसऑर्डर है. इसकी वजह से कारा सिर्फ 1 घंटे में लगभग 90 बार चरमसुख का अनुभव कर लेती हैं. कारा जिस बीमारी से ग्रस्त हैं, उसका नाम है परसिसटेंट जिनियल अरॉसल डिसऑर्डर. रोजाना लगभग 6 घंटे तक उन्हें लगातार ये समस्या होती है. इस बीमारी के कारण उनकी पारिवारिक जिंदगी तबाह हो गई है. वह शॉपिंग पर नहीं जा पाती न ही बच्चों को स्कूल से लेने ही जा पाती हैं. इस बीमारी ने उन्हें घर में कैद कर रखा हुआ है .
अंग्रेजी वेबसाइट 'मेल ऑनलाइन' से बातचीत में कारा ने कहा, 'मैं बहुत दुखी हूं कि मैं कहीं जा नहीं सकती. मैंने बच्चों और दोस्तों के साथ जाना भी बंद कर दिया है. मैं कभी बच्चों के साथ जाती हूं और यह बीमारी मुझ पर हमला कर दे तो उनके दोस्त क्या सोचेंगे. यह बहुत शर्मिंदगी भरा अहसास है. कई बार आपको बहुत कोफ्त होती है कि कुछ है जो आपके पूरे शरीर में दौ़ड़ रहा है और आप बस उसे किसी तरह रोकना चाहते हो.'