scorecardresearch
 

PMLN को पीएम पोस्ट, PPP को राष्ट्रपति, स्पीकर का ऑफर, नवाज-बिलावल के बीच तैयार हुआ पावर शेयरिंग का फॉर्मूला!

पीएमएल-एन ने प्रधानमंत्री का पद अपने पास रखने का प्रस्ताव दिया है, और इसके बदले उसने पीपीपी को राष्ट्रपति का पद, नेशनल असेंबली में स्पीकर का पद और सीनेट चेयरमैन की कुर्सी की पेशकश की है. उधर जेयूआई-एफ नेता मौलाना फजलुर रहमान ने गठबंधन सरकार बनाने के मसले पर बुधवार तक अपनी स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है.

Advertisement
X
पाकिस्तान चुनाव के मुख्य चेहरे. (फाइल फोटो)
पाकिस्तान चुनाव के मुख्य चेहरे. (फाइल फोटो)

पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए आम चुनाव के बाद किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला और न ही जोड़-तोड़ से जरिए अब तक कोई सरकार बन सकी है. आम चुनाव के नतीजे घोषित हुए 48 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और अब जाकर देश की प्रमुख पार्टियों के बीच बातचीत और बैठकों की दौर में तेजी देखने को मिल रही है. इसी सिलसिले में नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन और बिलावल भुट्टो की पीपीपी ने केंद्र में सरकार बनाने के लिए औपचारिक रूप से से राय-परामर्श शुरू कर दिया है. 

Advertisement

सरकार बनाने को लेकर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के साथ हुई बैठक और बातचीत को लेकर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने जेयूआई-एफ के नेता मौलाना फजलुर रहमान से बात की और इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए उन्हें अपने विश्वास में लेने की कोशिश की. साथ ही पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने सरकार बनाने को लेकर उनसे समर्थन भी मांगा. इस पर जवाब देते हुए जेयूआई-एफ नेता मौलाना फजलुर रहमान ने  बुधवार तक अपनी स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है. 

इसी तरह पीएमएल-एन की एक बैठक लाहौर में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम) के साथ थी हुई. आज इस्लामाबाद में पीएमएल-एन की एक बैठक शुजात हुसैन के नेतृत्व वाली पीएमएल-क्यू के साथ होनी है. डॉन ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पीएमएल-एन ने पीडीएम गठबंधन सरकार की तरह ही प्रधानमंत्री का पद अपने पास रखने का प्रस्ताव दिया है, और इसके बदले उसने पीपीपी को राष्ट्रपति का पद, नेशनल असेंबली में स्पीकर का पद और सीनेट चेयरमैन की कुर्सी की पेशकश की है. इस सिलसिले में पीपीपी नेताओं ने इस्लामाबाद में आज होने वाली बैठक में केंद्रीय कार्यकारी समिति से विचार विमर्श करने की बात कही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में भी सीटों का जुगाड़... टूटने लगे इमरान के सांसद, PMLN-PPP-MQMP में बन सकती है बात

ऐसा रहा चुनाव परिणाम 

चुनाव नतीजों पर अगर नजर डालें तो कई मामलों मे सजा काट रहे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) द्वारा समर्थित इंडिपेंडेंट उम्मीदवार ने 266 सदस्यीय नेशनल असेंबली में 101 सीटें प्राप्त करके जनमत का सबसे बड़ा हिस्सा अपने नाम किया है. इसके बाद तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) 75 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. अगर तकनीकी रूप से देखा जाए तो नवाज की पार्टी फिलहाल संसद में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं बिलावल जरदारी भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को 54 सीटें हाथ लगी है जबकि विभाजन के दौरान भारत से गए उर्दू भाषी लोगों की कराची स्थित मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) को आम चुनाव में 17 सीटें मिलीं हैं. अन्य छोटी पार्टियों ने 12 सीटों पर जीत हासिल की है. 

कल भी चला था बैठकों का दौर 

पाकिस्तान में बीते दिन ही राजनीतिक दलों ने देश में सरकार गठन को लेकर अपने प्रयास तेज कर दिए थे. जहां एक ओर पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के सुप्रीमो नवाज शरीफ ने देश को मौजूदा कठिनाइयों से बाहर निकालने के लिए एक साथ मिलकर सरकार बनाने का आह्वान किया था वहीं दूसरी तरफ इस मसले पर उन्हें पाकिस्तान की सेना का समर्थन भी मिला था. पीएमएल सुप्रीमो नवाज शरीफ के छोटे भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पहले ही पीपीपी के वरिष्ठ नेताओं से मिल चुके हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: नवाज शरीफ या इमरान खान... आखिर किसे मिलेगी पाक की सत्ता?

जोड़-तोड़ का दौर जारी 

इससे पहले कल पीएमएल-एन, जो पीपीपी और एमक्यूएम-पी के साथ पाकिस्तान में गठबंधन सरकार बनाने के लिए लगभग तैयार है, को संसद में अपनी ताकत बढ़ाने का मौका हाथ लगा. इसी सिलसिले में पीएमएल-एन इमरान खान की पार्टी द्वारा समर्थित पहले स्वतंत्र उम्मीदवार वसीम कादिर का समर्थन हासिल करने में कामयाब रही. उन्होंने लाहौर के नेशनल असेंबली-121 निर्वाचन क्षेत्र से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के दिग्गज शेख रोहेल असगर को हराया था. पीएमएल-एन के सूत्रों के मुताबिक, पीटीआई समर्थित विजयी उम्मीदवारों के साथ बातचीत जारी है और अगले 24 से 48 घंटों में भी पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार नवाज शरीफ के खेमे में शामिल होंगे. पीएमएल-एन यह सुनिश्चित करेगा कि वह अधिक से अधिक पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों को अपने कैंप में ले आए, ताकि बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी पर उसकी निर्भरता कम से कम हो. 

दोनों दलों ने किया जीत का दावा 

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी "इकलौती सबसे बड़ी पार्टी" है. हालांकि, उन्होंने बहुमत नहीं मिलने की बात स्वीकार की और सहयोगियों को गठबंधन सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. उधर जेल में बंद इमरान खान ने भी चुनाव में बड़ी जीत का दावा किया है और वह भी अपनी पार्टी की सरकार बनाने की इच्छा रखते हैं. इमरान खान के लिए यह चुनाव करो यो मरो की तरह था, जहां उनकी पार्टी के समर्थक निर्दलीय उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इमरान की पार्टी पीटीआई को चुनाव आयोग ने बैन कर दिया था और उसके पार्टी के चुनाव निशान क्रिकेट बैट को जप्त कर लिया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement