विदेश मंत्रालय ने एक हलफनामे के जरिए डोमिनिकन कोर्ट को बताया है कि मेहुल चोकसी अब भी एक भारतीय नागरिक है. नागरिकता सरेंडर करने के उसके अनुरोध को सरकार ने खारिज कर दिया था. उसके घोषणापत्र में कई सारी कमियां थीं, जिनकी वजह से यह अनुरोध खारिज हुआ था. इंडिया टुडे के पास विदेश मंत्रालय द्वारा डोमिनिका हाईकोर्ट में दायर हलफनामा है.
हलफनामे के मुताबिक मेहुल चोकसी ने अपनी राष्ट्रीयता को छोड़ने के लिए जॉर्ज टाउन, गुयाना में उसने भारतीय हाईकमीशन में एक पासपोर्ट जमा किया था, जिसमें एक रद्द किया गया पासपोर्ट भी शामिल था.
मेहुल चोकसी ने अपने आवेदन में कहा था कि उसने 16 नवंबर, 2017 को एंटीगुआ और बारबुडा की राष्ट्रीयता हासिल कर ली है. इसी तारीख में उसे एंटीगुआ और बारबुडा पासपोर्ट नंबर AB007713 हासिल कर लिया है. उसके आवेदन जमा करने के बाद, विदेश मंत्रालय का दावा है, इस मामले की भारत सरकार की ओर से अलग-अलग स्तरों पर जांच की गई थी.
भारत की ओर से पेश किए गए हलफनामें में कहा गया है कि मेहुल चोकसी के दस्तावेजों में अलग-अलग स्तर पर कमी पाई गई थी. मेहुल चोकसी भारत का आर्थिक भगोड़ा है. मेहुल चोकसी की भारतीय नागरिकता सीज करने की रिक्वेस्ट 15 मार्च 2019 को ही खारिज कर दी गई थी.
मेहुल चोकसी ने PNB ही नहीं गर्लफ्रेंड को भी लगाया चूना, गिफ्ट में दे दी नकली हीरे की अंगूठी
एंटीगुआ और बारबुडा सरकार द्वारा दी गई मेहुल चोकसी की नागरिकता को इस आधार पर रद्द करने का मुद्दा भारत ने उठाया है कि उसने गलत तरीके से विदेशी नगारिकता हासिल की है. भारतीय एजेंसियां उसे तलाश रही हैं, वह भारत में आर्थिक अपराध करके फरार हुआ है.
मेहुल चोकसी को करें प्रत्यर्पित
भारत ने अदालत से मेहुल चोकसी को तुरंत भारतीय अधिकारियों को सौंपने का अनुरोध किया है. अगर यह हलफनामा कोर्ट स्वीकार कर लेती है तो मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए भारत की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे पेश हो सकते हैं. दूसरी तरफ मेहुल चोकसी ने डोमिनिकन कोर्ट से कहा है कि वह एंटीगुआ का नागरिक है और उसे एंटीगुआ वापस भेज दिया जाना चाहिए.
हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहा चोकसी
डोमिनिका में भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी से जुड़े मामले ने एक और मोड़ ले लिया है. अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में बुक किया गए मेहुल चोकसी के मामले की सुनवाई मुख्य मजिस्ट्रेट कैंडिया कैरेट-जॉर्ज ने एक कोर्ट में की. मेहुल चोकसी अदालत में सुनवाई के लिए 14 जून को नहीं पहुंचा था.
जब गैरमौजूदगी के बारे में सवाल किया गया तो मेहुल चोकसी की तरफ से कोर्ट में दावा किया गया कि वह मानसिक दबाव का सामना कर रहा है. उसे हाई ब्लड प्रेशर भी है. मुख्य मजिस्ट्रेट कैरेट-जॉर्ज ने बाद में मामले को स्थगित कर दिया. अब इस पर 25 जून को सुबह नौ बजे सुनवाई होगी. न्यायाधीश ने चोकसी को 17 जून को अदालत में पेश करने का भी आदेश दिया है.