scorecardresearch
 

चार्टर्ड प्लेन से एंटीगुआ पहुंचा मेहुल चोकसी, डोमिनिका में बेल के लिए जमा किए 10000 डॉलर

डोमिनिका (Dominica) की अदालत से हाल ही में मेहुल चोकसी को जमानत दी गई थी, जिसके बाद अब वह इलाज कराने के लिए वापस डोमिनिका आया है. मेहुल चोकसी 2018 से ही एंटीगुआ का नागरिक है. 

Advertisement
X
पीएनबी स्कैम में आरोपी मेहुल चोकसी (फाइल फोटो)
पीएनबी स्कैम में आरोपी मेहुल चोकसी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डोमिनिका से वापस एंटीगुआ पहुंचा मेहुल चोकसी
  • मेडिकल आधार पर मिली है कोर्ट से जमानत

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (PNB Scam) का आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) जमानत मिलने के बाद एंटीगुआ पहुंच गया है. डोमिनिका (Dominica) की अदालत से हाल ही में मेहुल चोकसी को जमानत दी गई थी, जिसके बाद अब वह इलाज कराने के लिए वापस डोमिनिका आया है. मेहुल चोकसी 2018 से ही एंटीगुआ का नागरिक है. 

मेहुल चोकसी (62) ने बेल के लिए अदालत में कुल 10000 डॉलर जमा किए हैं, जिसके बाद उसे एंटीगुआ आने दिया गया. मेहुल चोकसी बीते दिन एक चार्टर्ड विमान में एंटीगुआ पहुंचा. 

पीएनबी स्कैम के आरोपी को डोमिनिका की पुलिस ने अवैध रूप से देश में घुसने के लिए गिरफ्तार किया था. करीब 50 दिन मेहुल चोकसी डोमिनिका पुलिस की हिरासत में ही रहा. मेहुल चोकसी की ओर से मेडिकल ग्राउंड पर बेल की डिमांड की गई थी. 

अदालत ने इसी आधार पर मेहुल चोकसी को बेल दी और डोमिनिका वापस आने का मौका दिया. अदालत के आदेश के अनुसार, जबतक डॉक्टर्स मेहुल चोकसी को फिट घोषित नहीं कर देते हैं तबतक उसके खिलाफ ट्रायल शुरू नहीं किया जाएगा. 


भारत में मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक को 13,500 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है. मेहुल चोकसी 2018 से ही एंटीगुआ में रह रहा है, उसे वहां की नागरिकता हासिल है. यही कारण है कि भारत की एजेंसियों को मेहुल चोकसी को वापस लाने में दिक्कतें हो रही हैं. 

जब मेहुल चोकसी को डोमिनिका में गिरफ्तार किया गया था, तब भारत की ओर से एजेंसियों की एक टीम भी वहां गई थी. ताकि मेहुल चोकसी को वापस लाया जा सके. लेकिन, ऐसा संभव नहीं हो सका और मेहुल चोकसी फिर एंटीगुआ जा पहुंचा. जहां उसे कुछ संरक्षण प्राप्त है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement