scorecardresearch
 

एंटीगुआ के PM बोले- मेहुल चोकसी को सीधे भारत डिपोर्ट करने की कोशिश, भागने की जांच जारी

पीएनबी स्कैम का आरोपी मेहुल चोकसी एंटीगुआ से फरार होने के बाद डोमिनिका में पकड़ा गया है. एंटीगुआ के प्रधानमंत्री का कहना है कि अब उसे सीधे भारत ही डिपोर्ट करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
X
पीएनबी स्कैम का आरोपी मेहुल चोकसी (फोटो: LIVING MEDIA INDIA LTD)
पीएनबी स्कैम का आरोपी मेहुल चोकसी (फोटो: LIVING MEDIA INDIA LTD)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डोमिनिका में पकड़ा गया मेहुल चोकसी
  • एंटीगुआ के पीएम बोले- मामले की जांच जारी

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी आखिरकार फिर गिरफ्त में आ गया है. एंटीगुआ से फरार हुआ मेहुल चोकसी डोमिनिका में जाकर मिला. लेकिन अब खास बात ये है कि मेहुल चोकसी की एंटीगुआ में वापसी से ज्यादा उसके भारत लौटने के आसार हैं. 

एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में बताया कि हमने डोमिनिकन सरकार से अपील की है कि वो मेहुल चोकसी को हिरासत में रखें, उसे किसी तरह की छूट ना दें और सीधे भारत ही डिपोर्ट कर दें.

एंटीगुआ के प्रधानमंत्री के मुताबिक, वह इस पूरे मामले में भारतीय हाई कमिश्नर के संपर्क में है. लेकिन उन्होंने साफ किया कि अगर मेहुल चोकसी दोबारा एंटीगुआ आता है, तो उसे कानूनी मदद मिलेगी.

‘कैसे हुआ फरार, इसकी जांच जारी’
आखिर मेहुल चोकसी एंटीगुआ से फरार कैसे हुए, इसको लेकर प्रधानमंत्री गैस्टन का कहना है कि उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं, आखिर ये कैसे हुआ. वह मेहुल चोकसी के मामले में भारतीय एजेंसियों के साथ भी संपर्क में हैं. 

मेहुल चोकसी के एंटीगुआ में निवेश को लेकर उन्होंने कहा कि चोकसी का निवेश सिर्फ 1 लाख डॉलर है, जो काफी कम है. उन्होंने कहा कि अगर वह अपनी नागरिकता छोड़ता है, तो हम उसके पैसे वापस लौटा देते.

लंबे वक्त से एंटीगुआ में ही है 
गौरतलब है कि भारत में नीरव मोदी के संग 13000 करोड़ रुपये का घोटाला करके फरार मेहुल चोकसी लंबे समय से एंटीगुआ में ही था. उसने वहां की नागरिकता भी ले रखी है. लेकिन बीते दिनों ये खबर आई कि मेहुल चोकसी एंटीगुआ से भी गायब हो गया है.

23 मई को मेहुल चोकसी को आखिरी बार उसकी निजी कार में देखा गया था, लेकिन उसके बाद उसकी तलाश की जा रही थी. अब वह डोमिनिका में मिला है, जानकारी के मुताबिक मेहुल चोकसी क्यूबा भागने की तैयारी में था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement