scorecardresearch
 

डोमिनिका से एंटीगुआ लौटने के बाद बोला मेहुल चोकसी- भारतीय एजेंसियों ने की किडनैप करने की कोशिश

डोमिनिका से एंटीगुआ लौटने के एक दिन बाद, भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने एक विस्फोटक ऑडियो टेप (Audio Tape) जारी कर भारतीय एजेंसियों पर अपहरण (Kidnapping) करने की कोशिश का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
मेहुल चोकसी (पीटीआई फोटो)
मेहुल चोकसी (पीटीआई फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेहुल चोकसी ने लगाया अपहरण का आरोप
  • एंटीगुआ लौटने पर जारी किया ऑडियो टेप
  • डोमिनिका हाई कोर्ट ने दी थी जमानत

डोमिनिका से एंटीगुआ लौटने के एक दिन बाद, भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने एक विस्फोटक ऑडियो टेप (Audio Tape) जारी कर भारतीय एजेंसियों पर अपहरण (Kidnapping) करने की कोशिश का आरोप लगाया है. ऑडियो क्लिप में मेहुल चोकसी ने कहा, ''मैं घर वापस आ गया हूं, लेकिन इस यातना ने मेरे मनोविज्ञान पर और शारीरिक रूप से मेरी आत्मा पर हमेशा के लिए निशान छोड़े हैं.''

Advertisement

25 मई को एंटीगुआ से लापता हुए चोकसी को डोमिनिकन अधिकारियों ने कथित तौर पर अवैध रूप से देश में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि, मेहुल चोकसी यह दावा करता आया है कि उसका अपहरण किया गया और फिर प्रताड़ित किया गया और जबरदस्ती डोमिनिका ले जाया गया.

भगोड़े कारोबारी चोकसी ने आगे कहा, ''मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मेरे सभी कारोबार बंद करने और मेरी सभी संपत्तियों को जब्त करने के बाद, भारतीय एजेंसियों द्वारा मेरा अपहरण का प्रयास किया जाएगा. मैं हमेशा इसके बारे में सुन रहा था, लेकिन मुझे कभी विश्वास नहीं हुआ कि वे इस हद तक जा सकते हैं जबकि मैं यहां एंटीगुआ में कानूनी रूप से लड़ाई लड़ रहा हूं और अपने कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल कर रहा हूं.''

Advertisement

यह भी पढ़ें: भगोड़े मेहुल चोकसी की पत्नी ने 'आजतक' से कहा- भारत भेजा गया तो होगा कानूनों का उल्लंघन

सहयोग न करने के आरोपों को किया खारिज

बता दें कि मेहुल चोकसी ने डोमिनिका में लगभग 50 दिन बिताए हैं. डोमिनिका की हाई कोर्ट ने उसे चिकित्सा आधार पर जमानत दे दी और उसे एंटीगुआ इलाज जाने के लिए अनुमति दी है. मेहुल चोकसी ने ऑडियो क्लिप में भारतीय एजेंसियों के साथ सहयोग न करने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह पूछताछ के लिए हमेशा उपलब्ध था. ऑडियो में चोकसी ने कहा, ''मैंने कई बार कहा है कि मेरे स्वास्थ्य की वजह से मैं यात्रा नहीं कर पा रहा हूं. यदि आप मुझसे पूछताछ करना चाहते हैं तो यहां आएं, या फिर जूम या फिर किसी और जरिए से भी कर सकते हैं. मैं हमेशा उपलब्ध हूं. लेकिन इस अमानवीय और अपहरण की कोशिश की मुझे कभी उम्मीद नहीं थी.''

'भारत लौटने पर कर रहा था विचार'

मेहुल चोकसी ने दावा किया कि वह अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए भारत लौटने पर गंभीरता से विचार कर रहा था, लेकिन अब हाल की घटनाओं के बाद उसे भारत में अपनी सुरक्षा के बारे में चिंता सताने लगी है. उसने कहा, ''अब तक मैं भारत में अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए लौटने पर गंभीरता से विचार कर रहा था. मेरा स्वास्थ्य बहुत खराब है और मेरे अपहरण के बाद पिछले 50 दिनों में यह और भी खराब हो गया है. मैं भारत में अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद आशंकित हूं. यह बहुत अमानवीय था और मुझे नहीं पता कि मैं मानसिक या शारीरिक स्थिति में वापस आ पाऊंगा या नहीं.''
 
गौरतलब है कि मेहुल चोकसी करोड़ों रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी है. वह काफी समय पहले भारत से भागकर एंटीगुआ चला गया था, जिसके बाद मई महीने में डोमिनिका पहुंच गया, जहां उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement