scorecardresearch
 

मेलानिया ट्रंप का खुलासा- 14 साल के बेटे बैरन को भी हुआ था कोरोना

मेलानिया ट्रंप ने अब जानकारी दी है कि कुछ दिनों बाद जब बैरन का टेस्ट हुआ तो वो पॉजिटिव पाया गया, लेकिन अब तीनों ही कोविड नेगेटिव हो चुके हैं. 

Advertisement
X
डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप के बेटे हैं बैरन (सबसे दाएं)
डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप के बेटे हैं बैरन (सबसे दाएं)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव
  • मेलानिया ट्रंप ने दी जानकारी, अब हुआ नेगेटिव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब कोरोना वायरस से उबर चुके हैं और कोविड नेगेटिव होने के बाद चुनाव प्रचार में निकल पड़े हैं. बुधवार को अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने जानकारी दी कि जब वो लोग कोरोना की चपेट में आए थे, तो उनके 14 साल के बेटे बैरन पर भी इसका असर पड़ा था. बैरन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, हालांकि अब वो कोरोना नेगेटिव हो चुके हैं.

हालांकि, जब व्हाइट हाउस की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी गई थी, तब बैरन के बारे में नहीं बताया गया था. मेलानिया ट्रंप ने अब जानकारी दी है कि कुछ दिनों बाद जब बैरन का टेस्ट हुआ तो वो पॉजिटिव पाया गया, लेकिन अब तीनों ही कोविड नेगेटिव हो चुके हैं. 

मेलानिया ट्रंप ने कोरोना संकट को लेकर एक ब्लॉग लिखा है, जिसमें उन्होंने ये जानकारी दी. मेलानिया ने लिखा कि जब हमारी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो हमारा पहला ध्यान अपने बेटे पर गया, लेकिन वो तबतक कोविड नेगेटिव था. लेकिन डर बरकरार था और कुछ दिन के बाद टेस्ट में वो पॉजिटिव आया. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

हालांकि, मेलानिया के मुताबिक इस दौरान बैरन में कोई कोविड के लक्षण नहीं थे. और वो लगातार उनकी और व्हाइट हाउस के स्टाफ की निगरानी में था.

आपको बता दें कि अमेरिका में होने वाले चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप कोरोना की चपेट में आए थे. इसकी वजह से कुछ दिन ट्रंप का कैंपेन रुका था, लेकिन अब वो वापस चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है.

डोनाल्ड ट्रंप की कोरोना संकट के कारण काफी आलोचना हुई है, पहले उन्होंने इस वायरस को हल्के में लिया. लेकिन जब खुद उसकी चपेट में आए, तब भी लगातार अस्पताल से बाहर निकलते रहे जिसकी अमेरिकी मीडिया ने काफी आलोचना की. 


 

Advertisement
Advertisement