scorecardresearch
 

मर्केल के बाद अब मेलानिया ट्रंप भी बिना हिजाब पहने पहुंचीं सऊदी अरब

ट्रंप चार देशों की विदेश यात्रा के पहले पड़ाव के तौर पर सउदी अरब पहुंचे हैं. राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा है और इस पूरे दौरे पर मेलानिया उनके साथ होंगी.

Advertisement
X
मेलानिया ट्रंप और डोनाल्ड ट्रम्प
मेलानिया ट्रंप और डोनाल्ड ट्रम्प

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले विदेश दौरे पर उनके साथ सउदी अरब पहुंची उनकी पत्नी मेलानिया ने देश में महिलाओं के लिए कड़े ड्रेस कोड का पालन करते हुए पैंट और पूरी बांह का परिधान पहना था, लेकिन यहां महिलाओं के सिर पर नजर आने वाला हिजाब उन्होंने नहीं पहना था. ट्रंप चार देशों की विदेश यात्रा के पहले पड़ाव के तौर पर सउदी अरब पहुंचे हैं. राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा है और इस पूरे दौरे पर मेलानिया उनके साथ होंगी.

क्या कहते हैं सउदी के नियम
सउदी के कड़े कानून के मुताबिक सउदी महिलाओं और अधिकांश महिला आगंतुकों को काले रंग का ढीला जामा पहनना होता है. इस पोशाक को सउदी में अबाया कहते हैं. सउदी में अधिकतर महिलाएं नकाब पहनती हैं. सउदी अरब में विदेशी महिलाओं को सिर ढंकने की जरूरत नहीं होती.

Advertisement

मर्केल भी बिना हिजाब पहने पहुंचीं थीं सऊदी अरब
हाल ही में इससे पहले जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल जब सऊदी अरब आईं थी तो उस दौरान एंजेला बिना अपने सर ढके नज़र आईं. आपको बता दें कि मर्केल ने अपने देश में बुर्के पर पाबंदी लगाई थी. अपने देश में बुर्के पर पाबंदी लगाने के दौरान मर्केल ने कहा था कि यह उनके देश में बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है, और जहां भी संभव हो सके वहां पर इस पर बैन लगना चाहिए.

गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी, 2015 में जब मिशेल ओबामा अपने पति बराक ओबामा के साथ सउदी अरब पहुंची थीं तो उन्होंने भी अपना सिर नहीं ढंका था. ओबामा प्रशासन में विदेश मंत्री रहीं हिलेरी क्लिंटन ने भी सउदी अरब की अपनी यात्राओं के दौरान अपना सिर नहीं ढंका था.

Advertisement
Advertisement